प्रेगनेंट बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर ने बताया पहली बार पिता बनने पर कैसा होता है महसूस, कहा ‘लगता है फट जाएंगे’

पहली बार पैरेंट बनने का एहसास ही कुछ अलग होता है। आपको लगता है जैसे आप सातवें आसमान हैं और आपकी जिंदगी में बस खुशियां ही ख‍ुशियां हैं। फिलहाल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर (bipasha basu and karan singh grover) भी कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे हैं। करण ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट कर के बताया कि उनके लिए पहली बार पिता बनने का एहसास कैसा है।

 

bipasha basu husband karan singh grover express his feeling about dad to be
प्रेगनेंट बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर ने बताया पहली बार पिता बनने पर कैसा होता है महसूस, कहा ‘लगता है फट जाएंगे’
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने जब से अपने पैरेंट्स बनने की खबर शेयर की है, बस तभी से दुनियाभर से इस स्‍टार कपल को बधाईयां मिलनी शुरू हो गई हैं। बिपाशा के फैंस इस खबर से काफी खुश हैं। खुद बिपाशा और करण भी अपने आने वाले बच्‍चे को लेकर बहुत ज्‍यादा उसाहित हैं। खुद करण ने बिपाशा के प्रेग्‍नेंसी शूट से एक खूबसूरत तस्‍वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा

इतना ही नहीं करण ने यह भी बताया कि पहली बार इस खुशखबरी को जानने पर उन्‍हें कैसा लगा था।

​करण को कैसा हुआ था महसूस

करण ने बताया कि ‘जब उन्‍हें पहली बार पता चला कि वो पिता बनने वाले हैं और उनकी लाइफ में एक नन्‍हा मेहमान आने वाला है, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था। मुझे डर लग रहा था कि कहीं मैं प्‍यार और खुशी से फट ना जाऊं। पहले कभी इस तरह की फीलिंग को मैंने महसूस नहीं किया था और इसे मैं पूरी तरह से समझ नहीं पाया हूंं और ये कुछ ऐसा है जिसे मैं कंट्रोल नहीं कर सकता हूं। हर दिन मुझे एक जैसा ही महसूस हो रहा है।’

​बिपाशा की प्रेग्‍नेंसी जर्नी

करण ने अपने नोट में बिपाशा की प्रेग्‍नेंसी जर्नी के बारे में लिखा है। उन्‍होंने लिखा कि ‘इस सफर के हर कदम पर हमें पता चल रहा है कि बच्‍चे को इस दुनिया में लाने के लिए एक औरत को कितना कुछ सहना पड़ता है।’

करण की पोस्‍ट

​बिपाशा की तारीफ भी की

करण ने लिखा कि हमारे बच्‍चे को इस दुनिया में लाने के लिए बिपाशा को काफी कुछ सहना पड़ रहा है लेकिन उनकी हिम्‍मत टूटी नहीं है। इन महीनों में हम दोनों ने काफी कुछ महसूस किया है जो शायद पहले कभी नहीं हुआ।

​बेहतर बन रहे हैं करण

करण ने कहा कि पिता बनने की खबर मिलने के बाद से उनमें लगातार बदलाव आ रहे हैं और वो खुद को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं।

​पहली बार पिता बनना

ऐसा नहीं है कि इकलौते करण ही ऐसे हैं जिन्‍हें अपने बच्‍चे के आने की इतनी खुशी हो रही है। पहली बार पैरेंट बनने की खुशी ज्‍यादा होती है क्‍योंकि आपके लिए ये एहसास बिलकुल नया होता है और आप इस जर्नी के हर एक पल को इंजॉय करना चाहते हैं। हालांकि, सेकंड टाइम या इसके बाद पैरेंट बनने पर आपको काफी चीजों का अनुभव हो चुका होता है।