करीना कपूर खान ने दिवाली पर एक परफेक्ट फैमिली फोटो लेने की कोशिश की थी। उन्होंने और सैफ ने तैमूर व जेह के साथ तस्वीरें क्लिक करवाने की कोशिश की। शायद जेह का मूड नहीं था और वह रोते हुए जमीन पर लेट गया। जेह की इस तस्वीर पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं।

दिवाली के त्योहार को हर बॉलीवुड स्टार ने धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर कीं। करीना कपूर खान ने भी फैमिली के साथ दिवाली मनाई। उन्होंने सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। हर तस्वीर एक से बढ़कर एक थी, जिस पर फैंस से लेकर सेलेब्स ने खूब प्यार बरसाया। लेकिन करीना के छोटे बेटे जेह की एक तस्वीर हर किसी के दिल में बस गई। सोशल मीडिया पर जेह की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है और हर कोई छोटे नवाब के नखरे देख हैरान रह गया।
Kareena Kapoor Khan ने जहां दिवाली के लिए रेड कलर का सूट पहना था, वहीं उनके नन्हे शहजादे यानी Taimur Ali Khan और Jeh Ali Khan ब्लैक कलर के कुर्ता-पजामा में थे। करीना ने अपनी इस ‘परफेक्ट फैमिली’ के साथ प्यारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। लेकिन जेह की तस्वीर पर सबकी नजरें टिक गईं। जेह की एक ये तस्वीर उसके मम्मी-पापा की तस्वीर पर भी भारी पड़ गई और सारी लाइमलाइट ‘छोटा नवाब’ बटोर ले गया।
रोते हुए जमीन पर लेट गया जेह, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
तस्वीर में सैफ और करीना बेटे तैमूर के साथ पोज दे रहे हैं, वहीं जेह जमीन पर लेटा हुआ रो रहा है। सैफ और करीना दोनों बेटों के साथ एक हैप्पी फैमिली पिक्चर लेने की कोशिश में थे। लेकिन जेह शायद मूड में नहीं था और किसी बात पर रोते हुए जमीन पर लेट गया। वहीं तैमूर, जमीन पर लेटे और रो रहे जेह को देखकर हंस रहा है।
