सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट्स और वीडियोज़ मिल जाते हैं. कुछ पोस्ट्स और वीडियोज़ को लोग रणभूमि बना लेते हैं और लड़ जाते हैं. चाहे वो विचारधारा की लड़ाई हो या फिर किसी सेलिब्रिटी को लेकर. गौरतलब है कि इंटरने पर कभी-कभी कुछ ऐसा भी मिल जाता है जिसे देखने के बाद आंखों पर यकिन नहीं आता. पुणे से एक ऐसा ही वीडियो सामन आया है. पुणे की सड़कों पर काले कौओं के साथ सफ़ेद कौआ देखा गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
पुणे की सड़कों पर दिखा सफ़ेद कौआ
हमने कुदरत को हद से ज़्यादा नुकसान पहुंचाया है. पशु-पक्षियों के घर छीन लिए हमने और अब भी ये सिलसिला जारी है. गौरतलब है कि कुदरत हमें आज भी चौंका देती है. हमारे सामने कुदरत कौन सा नगीना कब पेश कर दे, ये कोई भी इंसान नहीं बात सकता. कुदरत का एक कमाल पुणे, महाराष्ट्र की सड़कों पर देखने को मिला. काले कौए तो आपने कई बार देखे होंगे. पुणे की सड़कों पर काले कौओं के बीच घूमता-फिरता सफ़ेद कौआ देखा गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सफ़ेद कौआ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिल्हाल ये पता नहीं है कि ये वीडियो नया है या पुराना. Punekar News के मुताबिक, ये सफ़ेद कौआ पुणे के लुल्ला नगर में देखा गया. ये कौआ काले कौओं के साथ मिलकर खाना खोजता नज़र आया.
एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस तरह के कौए दुर्लभ हैं. 10,000 कौओं में एक कौआ सफ़ेद रंग का होता है. इस कौए का रंग सफ़ेद एक जेनेटिक डिसऑर्डर की वजह से है. इस डिसऑर्डर की वजह से पशु-पक्षियों में Albinism या Leucism होता है. दो साल पहले पुणे के शिरूर इलाके में दो साल पहले भी ऐसा ही सफ़ेद कौआ देखा गया था.
लोगों की प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो देखकर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी.