करनाल : डिवाइडर से दो मोटरसाइकिल की टक्कर, पांच घायल, तीन की हालत गंभीर

करनाल : घरौंडा के नए बस स्टैंड के सामने करनाल से पानीपत सर्विस रोड पर सड़क हादसे में दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच युवक बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस गाड़ी में डालकर स्थानीय सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां से तीन युवकों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें करनाल रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार घरौंडा के वार्ड नंबर दस निवासी सुशील, गुरजंट, रोहित, सचिन व विशाल दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर नए बस स्टैंड के सामने से तेजी से पुल के नीचे से पानीपत की तरफ मुड़े और मुड़ते ही उनकी मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई।

इनके पीछे एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार सचिन व विशाल भी उसी स्थान पर डिवाइडर से टकराकर नीचे गिर गए। दुर्घटना होते ही अन्य वाहन चालक व लोग मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस तभी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अपनी गाड़ी में डालकर अस्पताल में दाखिल करवाया। जिनमें से सुशील, गुरजंट व रोहित की हालत नाजुक देखते कुए तीनों को करनाल रेफर कर दिया है।जांच अधिकारी राज कुमार ने बताया कि नए बस स्टैंड के सामने दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच युवकों के घायल होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर सभी को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवा दिया है।