आगामी 1 नवंबर, 2022 को ‘कन्नड़ राज्योत्सव’ के मौके पर दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘कर्नाटक रत्न’ से सम्मानित किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस अवार्ड सेरेमनी का आयोजन राज्य के विधान सौध में किया जाएगा, जहां देशभर के फिल्मी सितारे, विधायक, और कलमकार शिरकत करेंगे
राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि 2009 के बाद से यह पहला मौका है, जब किसी को यह सम्मान दिया जा रहा है. अब तक सिर्फ आठ लोगों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक अभिनेता को यह सम्मान उनके कन्नड़ फिल्म क्षेत्र, कन्नड़ भाषा और संस्कृति में योगदान के लिए दिया जा रहा है.
बोम्मई ने कहा- पुनीत राज कुमार एक वास्तविक कर्नाटक रत्न हैं क्योंकि अपने जीवन के दौरान उन्होंने अपनी कामयाबी से लोगों के दिलों में अलग जगह बनाई थी. युवा पीढ़ी के लिए वह हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे.
पुनीत राज कुमार अब भले ही हमारे बीच में नहीं हैं. लेकिन वो लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. 49 साल की उम्र में 29 अक्टूबर 2021 को पुनीत राज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. अभिनेता का निधन हृदय गति रुकने से हुआ था. उन्होंने जिस तरह से कन्नड़ सिनेमा में अपना नाम कमाया वो समाज के लिए मिसाल है.