Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन को सता रहा आउटसाइडर होने का डर, बोले- एक फिल्‍म फ्लॉप होगी, डूब जाएगा मेरा करियर

एक्टर कार्तिक आर्यन के पास ‘भूल भुलैया 2’ की सुपर सक्सेस के बाद से ही फिल्म के ऑफर्स की बाढ़ आ गई है। कार्तिक ने हाल ही एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री में आउटसाइडर होने पर बात की और कहा कि वह एक फ्लॉप भी नहीं दे सकते क्योंकि उनका करियर तबाह हो सकता है।

kartik aaryan

एक तरफ जहां आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी डिजास्टर साबित हुई हैं, वहीं कार्तिक आर्यन सफलता का आसमान छू रहे हैं। ‘भूल भुलैया 2’ की सुपर सक्सेस के बाद से हर किसी की नजरें कार्तिक आर्यन पर गढ़ी हैं। कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। कार्तिक आर्यन अपने सक्सेस ग्राफ काफी खुश हैं। इस समय कार्तिक आर्यन के पास 4 बड़े प्रोजेक्ट हैं। लेकिन कार्तिक आर्यन पर कहीं न कहीं 100 पर्सेंट देने का प्रेशर है। इसकी वजह है इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर होना।

कार्तिक आर्यन ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अगर उनकी एक फिल्म भी फ्लॉप हो जाती तो उनका करियर तबाह हो जाता क्योंकि उनका इंडस्ट्री में कोई सपोर्ट नहीं रहा। कार्तिक आर्यन ने ‘फिल्म कंपैनियन’ को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड में अपने आउटसाइडर होने पर कहा कि उन्हें सपोर्ट करने वाला कोई नहीं है। कोई ऐसा नहीं है जो उनका ध्यान रखेगा या सपोर्ट करेगा।

‘इंडस्ट्री में मेरा कोई सपोर्ट नहीं, फ्लॉप दूंगा करियर तबाह हो जाएगा’
Kartik Aaryan बोले, ‘मैं इस इंडस्ट्री में पैडेड नहीं हूं। मुझे सपोर्ट करने वाला कोई नहीं। मुझे नहीं पता कि एक इनसाइडर (स्टार किड्स) कैसा फील करेगा। लेकिन एक आउटसाइडर होने के नाते मुझे कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि अगर एक फिल्म फ्लॉप होती है तो एक धारणा बन सकती है जो मेरा करियर तबाह कर देगी। फिर कोई ऐसा नहीं होगा जो मेरे लिए उस स्तर का प्रोजेक्ट बनाए।’
इंजीनियरिंग छोड़ एक्टिंग में आए थे कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन ने कहा कि एक आउटसाइडर होने के नाते एक फ्लॉप देना बड़ा रिस्की है। उन्हें इंडस्ट्री में सपोर्ट करने वाला या सहारा देने वाला कोई नहीं है। कार्तिक आर्यन ने इंजीनियरिंग छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखे। उन्होंने 2011 में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। देखते ही देखते कार्तिक बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में शुमार हो गए। हालांकि बीच में उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप भी रहीं, लेकिन ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी फिल्मों ने उन्हें फिर खड़ा कर दिया।

सपने पूरे होने से खुश कार्तिक, बोले- अब प्राइवेट जेट भी आए

साल 2019 में कार्तिक आर्यन फोर्ब्स की 100 सिलेब्रिटी लिस्ट में भी शामिल हुए। कार्तिक आर्यन को इस बात की खुशी है कि उन्होंने जो सपने देखे, वो पूरे हो रहे हैं। उनका सपना था कि वह एक्टर बनें और उनके पास लैंबॉर्गिनी हो। आज उनके दोनों सपने पूरे हो चुके हैं। अब कार्तिक आर्यन की ख्वाहिश है कि उनका पास प्राइवेट जेट भी हो। वह बोले, ‘मैं अभी भी इकॉनमी क्लास में सफर करता हूं। जब जरूरत होती है तो बिजनस क्लास में भी ट्रैवल करता हूं। मेरे सपने हैं। मैं कार चाहता था, मिल गई। एक्टर बनना चाहता था, वो भी बन गया। अब प्राइवेट जेट भी आना चाहिए। सपने देखने थोड़ी छोड़ दूंगा। कुछ तो इस गरीब आदमी को सोचने दो।’

इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन अब ‘शहजादा’, ‘फ्रेडी’ और ‘सत्य प्रेम की कथा’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वह कबीर खान की एक फिल्म में स्ट्रीट फाइटर तो वहीं हंसल मेहता की ‘कैप्टन इंडिया’ में नजर आएंगे।