कार्तिक मेला एक नवंबर से, बनाया गया अस्थाई बस स्टेशन, 120 अतिरिक्त बसें चलेंगी

अयोध्या में एक नवंबर से कार्तिक मेले की शुरुआत होने वाली है। इसे लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। रेलवे व रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त इंतजाम किए हैं।

बस स्टेशन अयोध्या धाम।
बस स्टेशन अयोध्या धाम।

कार्तिक मेले को लेकर रेलवे व रोडवेज प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं। मेले में आसपास के जनपदों से आने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचाने के लिए रोडवेज ने अयोध्या बालू घाट पर अस्थाई बस स्टेशन खोलने का निर्णय लिया है। यहां करीब 120 बसों का संचालन किया जाएगा।

दूसरी ओर रेलवे ने अयोध्या रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों के ठहराव समय में वृद्घि, विशेष रेलगाड़ी चलाने के लिए मंडल कार्यालय को पत्र लिखा है। रेलवे ने प्रयागराज से अयोध्या कैंट तक आने वाली एक ट्रेन को मेले के दौरान अयोध्या होकर मनकापुर तक संचालित करने का निर्णय लिया है।

अयोध्या स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मेले के दौरान अयोध्या रुकने वाली सभी ट्रेनों के ठहराव समय में वृद्घि करने की मांग की है। उत्तर रेलवे द्वारा प्रयागराज से अयोध्या कैंट तक आने वाली ट्रेन संख्या 4381 व 82 को एक से 8 नवंबर तक अयोध्या होते हुए मनकापुर तक चलाने का निर्देश जारी किया गया है। चौदह व पांच कोसीय परिक्रमा के दौरान रास्ते में पड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंगों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम होंगे। प्रत्येक क्रॉसिंग पर तीन बैरियर बनाए जाएंगे।
मुख्य क्रॉसिंग पर आरपीएफ, दूसरे पर जीआरपी व तीसरे बैरियर पर सिविल पुलिस की तैनाती की जाएगी। ट्रेन आने से करीब 10 मिनट पूर्व सभी बैरियर गिरा दिए जाएंगे। गुजरने वाली ट्रेनें करीब 10 किमी. की स्पीड से तेज सीटी बजाते हुए गुजरेंगी। मेले को लेकर अस्थाई रास्ते को दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

कार्तिक मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उप्र राज्य परिवहन निगम ने अयोध्या स्थित बालू घाट पर अस्थाई बस स्टेशन बनाने का निर्णय लिया गया है, यहां से 120 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। यह अस्थाई बस स्टेशन 30 अक्तूबर से 12 नवंबर तक संचालित किया जाएगा।

यहां से गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, बस्ती, गोरखपुर, सिद्घार्थनगर, अकबरपुर, सुलतानपुर समेत आसपास के जनपदों के लिए बसें मिलेंगी। अयोध्या परिक्षेत्र के आरएम विमल रंजन ने बताया कि यह अस्थाई बस स्टेशन चौबीस घंटे संचालित होगा।
आईआरसीटीसी द्वारा एक बार फिर रामायण यात्रा ट्रेन चलाने का निर्णय किया गया है। यह ट्रेन 18 नवंबर को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी, जो 19 नवंबर की सुबह अयोध्या पहुंचेगी। 18 दिनों की यात्रा के दौरान यह ट्रेन भगवान राम से जुड़े स्थलों जैसे अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट, नसिक, हंपी, रामेश्वरम एवं भद्रचलम का दर्शन कराएगी।

अयोध्या के बेड़े में जुड़ेंगी 150 निजी बसें
उप्र राज्य परिवहन निगम के अयोध्या परिक्षेत्र के बेड़े में जल्द ही 150 निजी बसें जुड़ेगी। इनमें से ज्यादातर वह बसें होगी जो सड़कों पर बिना परमिट दौड़ रही हैं। रोडवेज प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है, अगले सप्ताह इसका टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा। इन बसों के जुड़ने से इस परिक्षेत्र में बसों के बेड़ों की संख्या 337 से बढ़कर 487 हो जाएगी।

इन बसों के संचालन के लिए करीब 20 रुटों का निर्धारण किया गया है। इसमें 8 रुट ग्रामीण क्षेत्रों के लिए व 12 रूट शहरी क्षेत्रों के निर्धारित किया गया है। सभी बसें प्रतिदिन करीब सौ किमी का सफर तय करेंगी। यह सभी बसें 40 सीटर से ज्यादा की होंगी, साथ ही इनकी अधिकतम उम्र पांच साल होगी। संचालन के लिए बसों को यूपीएसआरटीसी के नाम पंजीकृत कराना होगा।