भाजपा विधायक ने होटल व्यवसायियों की नहीं सुनी , अब कांग्रेस से है उम्मीद : वेद गर्ग
चुनाव पास में आते ही सभी राजनीतिक दल जीत हासिल करने के लिए पूरा दमखम लगा रहे है। कई तरह के वायदे जनता के साथ किए जा रहे। कसौली के होटल व्यवसायी वर्ग का बड़ा तबका भाजपा विधायक स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल की कार्यप्रणाली प्रणाली से दुखी भी नज़र आ रहे है। उनका आरोप है कि होटल व्यवसायियों की मांगों की ओर उन्होंने कुछ भी गौर नहीं किया। जिसकी वजह से उनका व्यापार शून्य हो चुका है। उन्होंने कहा कि कसौली के विधायक से उन्हें बहुत से उम्मीदें थी लेकिन वह उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। यह बात कसौली होटल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वेद गर्ग ने कही। कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने गत दिवस होटल व्यवसायियों से मुलाकात की और उनसे समस्याएं भी पूछी और उन्हें हल करने का आश्वासन भी दिया।
होटल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वेद गर्ग ने रोष जताते हुए कहा कि कसौली की सड़कों की हालत बेहद दयनीय हो चुकी है। उनके क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन बिलकुल नहीं है। ट्रेफिक व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा चुकी है। जिस कारण उनका व्यवसाय चौपट होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब कसौली की जनता ने उन्हें चुना तो उन्हें उम्मीद थी कि वह उनकी समस्याओं का हल करेंगे लेकिन उन्होंने कसौली की काम जनता की और कुछ भी ध्यान नहीं दिया। इसलिए कसौली की जनता बदलाव चाह रही है और कांग्रेस को मौका दे रही है कि वह उनकी समस्याओं का हल करें। अगर वह विधायक बनते है और उनके हितों का ख्याल नहीं रखेंगे तो उन्हें भी सत्ता से बाहर किया जाएगा।
बाइट होटल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वेद गर्ग