Kasauli constituency candidate could not even vote

कसौली क्षेत्र के  प्रत्याशी का भी नहीं बन सका वोट 

सो लन जिला में इस बार शतप्रतिशत  मतदान नहीं हो सकता है | ऐसा हम इस लिए कह रहे है क्योकि कई मतदाताओं के विभिन्न कारणों से वोट नहीं बन पाए है |  इस बात का खुलासा तब हुआ जब 24 तारीख को मतदाता वोट बनाने के लिए सोलन जिला परिषद के कार्यालय पहुंचे | वहां संबंधित अधिकारी ने उन्हें  बताया कि वोट बनाने की अंतिम तिथि निकल चुकी है | मतदाता अपने साथ अखबार की कटिंग लेकर पहुंचे थे जिसमे लिखा था कि 25 तारीख तक वोट बन सकते है | इसको लेकर मतदाताओं में तीखी नोकझोंक भी हुई | लेकिन वहां उपस्थित मतदाताओं के वोट नहीं बन पाए | यहाँ तक कि  विधानसभा क्षेत्र कसौली  से वोट बनाने आए  प्रत्याशी   का अपना वोट  भी नहीं बन सका | 
           

  मतदाताओं ने मीडिया के समक्ष रोष प्रकट किया और कहा कि वह 23 तारीख से कार्यालय में धक्के खा रहे है जिसमे उन्हें पूरे कागज़ लाने को कहा गया था लेकिन जब वह अगले दिन पूरे दस्तावेज लेकर पहुंचे है तो उनके द्वारा बताया गया कि वोट बनाने की तिथि निकल चुकी है | जो सरासर गलत है तो उन्हें वोट देने के अधिकार से वंचित रखा जा रहा है | उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को चाहिए था कि वह समय पर सूचना जारी करते तो वह मतदान के अधिकार से वंचित नहीं रहते | उन्होंने कहा कि वह परवाणु धमरपुर और कुनिहार से यहाँ वोट बनाने के लिए आए है