अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग में कशिश ने जीता कांस्य पदक
15 से 19 सितम्बर तक सर्बिया में आयोजित वोजरूदीना यूथ इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लिया था भाग।
जिला किन्नौर के चांसू गांव निवासी यशपाल की पुत्री कशिश । राष्ट्रीय स्तर पर एक स्वर्ण तथा तीन रजत पदक भी हासिल किए हैं कशिश ने। कोच ओपिंदर नेगी ने दी जानकारी।
जिला किन्नौर के चांसू गांव की कशिश पुत्री यशपाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया है । जनजातीय क्षेत्र से सम्बंध रखने वाली कशिश नेगी की इस उपलब्धि ने देश, प्रदेश व जिला का नाम रोशन किया है । कशिश की इस उपलब्धि पर उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने कशिश उनके अविभावकों व कोच ओपिंदर नेगी सहित जे एस डब्ल्यू सयंत्र प्रमुख कोशिश व सी एस आर प्रमुख डेविड को बधाई दी है ।