कश्मीर को धरती के स्वर्ग के रूप में जाना जाता है। इस साल ठंड से पहले इस जगह पर माइनस में तापमान होने की वजह से बर्फबारी देखने को मिली है। बर्फबारी के साथ-साथ बारिश ने भी यहां मौसम काफी सर्दभरा कर दिया है। अगर आप यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो पैकिंग में गर्म कपड़े रखना न भूलें।
कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी शुरू हो चुकी है, इतनी जल्दी बर्फबारी और ठंड को देखते हुए पर्यटकों में भी काफी उत्साह जगा है। स्नोफॉल का मजा लेने के लिए हर कोई अब कश्मीर का रुख कर रहा है। सोनमर्ग और गुलमर्ग सहित कुछ लोकप्रिय पर्यटन स्थलों सहित घाटी के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और बारिश से ठंड का समां बंध गया है। अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि बीच रात में गुलमर्ग, सोनमर्ग, गुरेज और करनाह सहित कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। गुलमर्ग में तो पहले से ही दो से ज्यादा बर्फ जम चुकी है, जबकि घाटी के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है।
तापमान में आई है गिरावट –
जबरवां पर्वत श्रृंखला में भी रात के समय हिमपात देखने को मिला है। साथ ही, श्रीनगर शहर और घाटी के अन्य क्षेत्रों में गुरुवार तड़के से अच्छी खासी बारिश हुई है, जिससे तापमान में कई डिग्री की गिरावट आई है। देश की कई जगहों पर दिवाली के पटाखों से फैले प्रदूषण से बचने के लिए यहां आए पर्यटकों के चेहरे पर शुरुआती बर्फबारी यकीनन खुशी की लहर लाई है।
घूमने-फिरने में लोगों की बड़ी है दिलचस्पी –
इसका जिक्र करते हुए ट्रैवल एजेंटों का मानना है कि बर्फबारी की खबरों से इस साल कश्मीर के शीतकालीन पर्यटन में दिलचस्पी फिर से बढ़ी है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि विंटर टूरिज्म को बनाए रखने के लिए इस सर्दी में अच्छी बर्फबारी होगी। मौसम वैज्ञानियों के अनुसार, बाद में स्थिति में सुधार देखने की उम्मीद है।
कश्मीर में घूमने की जगह –
कश्मीर में वैसे तो कई घूमने लायक जगह हैं, लेकिन श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम, पुलवामा, अरु घाटी, युसमर्ग घाटी, बेताब घाटी, दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान, चंदनवारी, पटनीटॉप, सनासर जैसी जगहों पर यात्रियों को एक बार जरूर जाना चाहिए। इन जगहों पर यकीनन बर्फबारी के साथ-साथ खूबसूरत प्रकृति भी देखने को मिलेगी।
(फोटो साभार : TOi.com)