जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में 2 आतंकी मार गिराए गए हैं.
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला (Baramulla) जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के दो आतंकवादी मारे गए. इन आतंकियों का मकसद हैदरबेग पट्टन में सेना के लिए चल रही अग्निवीर भर्ती रैली को निशाना बनाना था. एसएसपी बारामूला रियास मोहम्मद ने शुक्रवार को मुठभेड़ में दोनों आतंकियों को मार गिराए जाने के बाद इसका खुलासा किया.
एसएसपी बारामूला रियास मोहम्मद ने मीडिया को बताया कि एसएसपी बारामूला रईस मोहम्मद ने कहा कि आज मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकवादी हैदरबेग पट्टन में सेना की अग्निवीर भर्ती रैली को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे. मुठभेड़ स्थल से महज दो से तीन किलोमीटर दूर अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया चल रही थी.
दरअसल, शुक्रवार तड़के शोपियां और बारामूला जिलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां के चित्रगाम इलाके और उत्तरी कश्मीर में बारामूला के येदिपुरा इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. उन्होंने बताया कि बारामूला में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए.