शक्तिपीठ ज्वालामुखी में छठे नवरात्र पर कात्यानी का पूजन
शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शरदकालीन अश्विन माह के नवरात्र मनाए जा रहे हैं और देश के कोने कोने से भक्त माता के दर्शनों के लिए पवित्र धाम में ज्योतियों के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।
6 नवरात्रों तक बिना किसी परेशानी से श्रद्धालु मन्दिर में दर्शन कर पाए हैं।
छठे नवरात्र को हजारों श्रद्धालुओं ने ज्वाला ज्योतियो के दर्शन किये हैं।
पुजारी वर्ग, कार्यकारी मन्दिर अधिकारी राजेन्द्र कुमार व एसडीएम मनोज ठाकुर डीएसपी चद्रपाल ने सभी व्यवस्थाओं को दरुस्त किया है।
मन्दिर आज 24 घण्टे खुला रहेगा।
सिर्फ मन्दिर की आरतियों के लिए गर्भ गृह बन्द रहेगा।
डीएसपी चन्द्रपाल ने नवरात्रो में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और बताया कि अश्विन शरदकालीन छठे नवरात्र को श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण ज्वाला ज्योतियों के दर्शन किये।
ज्वालामुखी नवरात्र की स्तिथि सामान्य रही है और बाकी बचे हुए नवरात्र भी माता की कृपा से सुख शांति से व्यतीत हो जाएंगे।
प्रसाशन ने श्रद्धालुओं को पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं और सुविधाजनक दर्शन भक्तो को करवाये जा रहे हैं।
80 सीसीटीवी कैमरे व 150 पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं।
शहर को 6 सेक्टर में बांटा गया है दो अस्थाई पुलिस चौकियां बनाई गई हैं, और बड़े वाहनों को बाहर ही पार्क करवाया जा रहा है।
वहीं बाहरी राज्यो से आये श्रद्धालुओ ने प्रसाशन की व्यवस्थाओं को सराहा और बताया कि सभी को शांतिपूर्ण दर्शन हुए।