कौल सिंह ठाकुर ने उठाई मांग, सिद्धू मूसेवाला मर्डर की हो CBI जांच

पंजाब सरकार ने वीआईपी की सुरक्षा हटाकर की चूक
मंडी, 30 मई : जब से पंजाब में आम आदमी की सरकार बनी है तभी से वहां पर अपराधिक घटनाओं में बढ़ौतरी हुई है, और पंजाब के सीएम केवल केजरीवाल के मुखौटे हैं। वह हर क्षेत्र में विफल साबित हो रहे हैं। यह गंभीर आरोप हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व में मंत्री रहे कौल सिंह ठाकुर ने लगाए हैं।

कौल सिंह ठाकुर सोमवार को मंडी शहर के सेरी चानणी में पुलिस पेपर लीक मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे युवाओं का अनशन समाप्त करने के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक वार्ता के दौरान बोले। 
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि पंजाब में पूर्व सरकारों ने जिन लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाई वह आप के एक तुगलकी फरमान के तहत सूचना सार्वजनिक कर हटाई गई है। जिसका नतीजा पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या होना है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने मांग उठाई है कि किस आधार पर लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया है। इसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में आप की सरकार केवल केजरीवाल का मुखौटा मात्र है, और यह सरकार हर क्षेत्र में विफल साबित हो रही है।