कावासाकी इंडिया ने Ninja ZX-10R का नया मॉडल देश में लॉन्च कर दिया है. अपडेट 2023 कावासाकी निंजा ZX-10R की कीमत 15.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है. यह अपने पुराने मॉडल से करीब 62,000 रुपये महंगी है.
इस सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल को दो कलर स्कीम में लॉन्च किया गया है. इसमें लाइम ग्रीन और नया पर्ल रोबोटिक व्हाइट कलर का ऑप्शन देखने को मिलेगा. यह स्पोर्ट्स बाइक देखने में बेहद खूबसूरत है.
नए कलर शेड के अलावा मोटरसाइकिल पहले की तरह ही बनी हुई है. Kawasaki Ninja ZX-10R अभी भी देश में सबसे किफायती लीटर-क्लास मोटरसाइकिलों में से एक है. बाइक में कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं.
यह डुकाटी पैनिगेल वी4, होंडा सीबीआर1000आरआर-आर फायरब्लेड, सुजुकी हायाबुसा, अप्रिलिया आरएसवी4 आदि को टक्कर देती है. इस बाइक में 998cc का लिक्विड-कूल्ड फोर-स्ट्रोक फ्यूल-इंजेक्टेड इनलाइन-फोर सिलेंडर इंजन है.
यह इंजन 13,200 आरपीएम पर 200 बीएचपी और 11,400 आरपीएम पर 115 एनएम पीक टॉर्क का उत्पादन करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें चार राइडिंग मोड भी मिलते हैं. इसमें स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर मोड शामिल हैं.