सोनी टीवी के मशहूर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 14 में कंटेस्टेंट आयुष गर्ग ‘धन अमृत’ जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं. आयुष ने इस क्विज में एक करोड़ रुपए के सवाल का जवाब गलत दे दिया और पूरे एक करोड़ रुपए जीतने से चूक गए.
हालांकि, कौन बनेगा करोड़पति में उन्होंने 75 लाख रुपए जीत लिए हैं. एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान आयुष ने बताया कि वो बचपन से अपने परिवार के साथ बैठकर यह शो देखते रहे हैं, लेकिन उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि वह इस शो का हिस्सा बनेंगे.
खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं आयुष
उन्होंने यह भी बताया कि उनका भले ही कोई इरादा पहले नहीं था इस शो में शामिल होने का, लेकिन उनका परिवार केबीसी में शामिल होना चाहता था. फिर आयुष के अंदर भी इस शो में शामिल होने की इच्छा जागी और उन्होंने कोशिश की.
आज आयुष ना सिर्फ केबीसी शो में शामिल हुए बल्कि 75 लाख रुपए जीतने में भी कामयाब रहे. आयुष ने जीती हुई रकम के बारे में बताया कि इसका क्या करना है अब तक कोई प्लान नहीं बनाया है. उनका कहना है कि यह सब इतना जल्दी हुआ कि सोचने का मौक़ा नहीं मिला. लेकिन भविष्य में अपना खुद का एक स्टार्ट अप शुरू करना चाहता हूं.
बता दें कि आयुष गर्ग ने आईआईटी से पढ़ाई की हुई है. उन्होंने अपनी काबलियत को साबित कर दिया कि वो एक आईआईटीएन हैं. इस संस्था में देश के गिने चुने ही छात्र को एजुकेशन हासिल करने का मौक़ा मिलता है. हालांकि, आयुष का मानना है कि सभी केबीसी जीतने वाले कंटेस्टेंट आईआईटीएन नहीं होते. फिर आईआईटी और केबीसी में पूछे जाने वाले सवाल बिल्कुल अलग थे. इसकी अलग से तैयारी करनी होती है. वहीं आयुष अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शो में शामिल होने आए थे.