KBC 14: ‘केबीसी 14’ में इस कंटेस्टेंट को देख हैरान रह गए अमिताभ बच्चन, पहचान के लिए हाथ पर किया साइन

‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के 15 सितंबर को आए एपिसोड में हॉटसीट पर कंटेस्टेंट अनुराग कुमार बैठे तो अमिताभ हैरान रह गए। अमिताभ की नजरों के सामने ऑडियंस में अनुराग के जुड़वां भाई बैठे थे। कन्फ्यूजन न हो इसलिए अमिताभ ने कुछ ऐसा किया…

kbc 14 anurag kumar
कौन बनेगा करोड़पति 14 में कंटेस्टेंट अनुराग कुमार, साभार: Insta/sonytvofficial

‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में हाल ही एक ऐसा कंटेस्टेंट हॉटसीट पर बैठा, जिसे देख होस्ट अमिताभ बच्चन हैरान रह गए। इस कंटेस्टेंट का नाम था अनुराग कुमार। अमिताभ बच्चन का फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर अनुराग कुमार को जैसे ही हॉटसीट पर बैठने चांस मिला, वह चिल्ला पड़े। अमिताभ बच्चन ने उन्हें बैठने का इशारा किया और फिर हॉटसीट पर स्वागत किया। इसके बाद जब अमिताभ बच्चन ने अनुराग से पूछा कि क्या वह अपने साथ किसी को लाए हैं तो अनुराग ने भाई अनूप की ओर इशारा किया। अमिताभ बच्चन अनुराग कुमार के भाई को देख हैरान रह गए। दोनों हमशक्ल थे।

Amitabh Bachchan ने जब अनुराग से पूछा कि क्या वो जुड़वां हैं तो अनुराग ने हां में जवाब दिया। बाद में अमिताभ बच्चन ने अनुराग की मां से पूछा कि अनुराग और अनूप जन्म के वक्त में कितना फर्क है। इस पर जवाब मिला कि अनुराग और अनूप में सिर्फ ढाई मिनट का फर्क है। अमिताभ बच्चन के तब और होश उड़ गए जब उन्होंने देखा कि अनुराग और उनके भाई की शक्ल के साथ-साथ आवाज भी सेम है।


ब्रेक लेने से पहले अमिताभ ने अनुराग के हाथ पर किया साइन

अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट अनुराग के साथ Kaun Banega Crorepati 14 का गेम शुरू करते हैं। अनुराग भी गेम खेलते हुए बीच-बीच में अपने मजेदार किस्से सुनाते जाते हैं। लेकिन मजेदार तो तब होता है जब अमिताभ बच्चन के ब्रेक लेने की बारी आती है। पर ब्रेक लेने से पहले वह अनुराग के हाथ पर साइन करते हैं ताकि जब वह लौटें तो उन्हें पता चल जाए कि वह अनुराग हैं न कि जुड़वां भाई अनूप। ब्रेक से वापस लौटने पर अमिताभ बच्चन अनुराग का हाथ चेक करते हैं और फिर आगे का खेल शुरू करते हैं।

10 हजार रुपये ही जीत पाए अनुराग कुमार

लेकिन दुख की बात है कि अनुराग ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में मोटी रकम नहीं जीत पाए। सातवें सवाल तक अनुराग ने अपनी सारी लाइफलाइनें खत्म कर लीं। अनुराग से जब अमिताभ बच्चन ने सातवां सवाल पूछा तो उनके पास 50:50 लाइफलाइन बची थी। इस लाइफलाइन की मदद से सवाल से दो गलत ऑप्शन हटा दिए गए। अनुराग ने फिर भी गेम खेला और जवाब दे दिया जोकि गलत निकला। इस तरह अनुराग सिर्फ 10 हजार रुपये ही जीत पाए।