KBC Juniors: ‘केबीसी जूनियर्स’ के रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए क्या है अप्लाई करने और हॉट सीट तक पहुंचने का तरीका

‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के बाद जल्द ही ‘केबीसी जूनियर्स 2022’ शुरू हो रहा है। इसके लिए 13 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। रजिस्ट्रर कैसे करना है, कितनी उम्र तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं और सवाल क्या हैं, यहां जानिए रजिस्ट्रेशन का पूरा तरीका और नियम:

 

kbc juniors registration
केबीसी जूनियर्स 2022 रजिस्ट्रेशन

‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में अभी तक बच्चों के हिस्सा लेने का रास्ता नहीं खुला था, लेकिन अब यह खुल चुका है। जल्द ही ‘केबीसी जूनियर्स’ शुरू हो रहा है। इसमें देशभर के बच्चे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में आकर हॉट सीट पर बैठ पाएंगे। मेकर्स ने ‘केबीसी जूनियर्स’ का ऐलान कर दिया है। साथ ही इसमें आने का मौका कैसे मिलेगा, इसके बारे में होस्ट अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो में समझाया है।

मेकर्स ने एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें Amitabh Bachchan कह रहे हैं, ‘जैसा कि हमने कहा था कि अब हमारे देश के जूनियर्स जो हैं, उन्हें भी हॉट सीट पर आने का मौका मिल सकता है। इसके लिए सोनी लिव एप को अपडेट या डाउनलोड कीजिए। केबीसी जूनियर्स के लिए अपना नाम रजिस्टर कीजिए और हर रोज पूछे गए सवाल का सही जवाब देकर यहां पर आ जाइए।

ये रहा आज का सवाल:
हाइड्रोजन के अलावा, कौन सा तत्व पानी की रासायनिक संरचना बनाता है?
इसके विकल्प है- A) ऑक्सीजन B) नाइट्रोजन C) कार्बन D) कॉपर
इस सवाल का सही जवाब आज यानी 13 अक्टूबर को रात 9 बजे तक भेजना है। सही जवाब देने वालों को ही ‘केबीसी जूनियर्स’ में आने का मौका मिलेगा। KBC Juniors के रजिस्ट्रेशन 17 अक्टूबर तक चलेंगे।
KBC Juniors के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन:
– सबसे पहले सोनी लिव एप को अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड या अपडेट करिए।
– मोबाइल स्क्रीन पर KBC टैब चेक करिए और फिर उस पर क्लिक करिए।
– स्क्रॉल करिए और फिर KBC जूनियर रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करिए।
– अब अपने बच्चे का नाम, उम्र, शहर और राज्य का नाम डालें। सारी डीटेल्स सही से भरें।
– स्क्रीन पर एक जीके का सवाल आएगा। उसका सही जवाब दें। जवाब देने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा हो जाएगी।
– इस राउंड में सिलेक्ट होने पर केबीसी की टीम 15 दिन में संपर्क करेगी।

‘केबीसी जूनियर्स’ के लिए ये चीजें जरूरी

‘केबीसी जूनियर्स’ के लिए रजिस्टर करने से पहले जान लें कि बच्चा भारतीय नागरिक होना चाहिए। उसके पास आधार कार्ड, रेडिडेंशल प्रूफ और जन्म प्रमाण पत्र जैसी डॉक्युमेंट होने चाहिए। बच्चे की उम्र 8 से 16 साल होनी चाहिए