‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के बाद जल्द ही ‘केबीसी जूनियर्स 2022’ शुरू हो रहा है। इसके लिए 13 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। रजिस्ट्रर कैसे करना है, कितनी उम्र तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं और सवाल क्या हैं, यहां जानिए रजिस्ट्रेशन का पूरा तरीका और नियम:
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में अभी तक बच्चों के हिस्सा लेने का रास्ता नहीं खुला था, लेकिन अब यह खुल चुका है। जल्द ही ‘केबीसी जूनियर्स’ शुरू हो रहा है। इसमें देशभर के बच्चे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में आकर हॉट सीट पर बैठ पाएंगे। मेकर्स ने ‘केबीसी जूनियर्स’ का ऐलान कर दिया है। साथ ही इसमें आने का मौका कैसे मिलेगा, इसके बारे में होस्ट अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो में समझाया है।
मेकर्स ने एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें Amitabh Bachchan कह रहे हैं, ‘जैसा कि हमने कहा था कि अब हमारे देश के जूनियर्स जो हैं, उन्हें भी हॉट सीट पर आने का मौका मिल सकता है। इसके लिए सोनी लिव एप को अपडेट या डाउनलोड कीजिए। केबीसी जूनियर्स के लिए अपना नाम रजिस्टर कीजिए और हर रोज पूछे गए सवाल का सही जवाब देकर यहां पर आ जाइए।