कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठे प्रतियोगी से पूछा कि जब भारत ने 1971 में जब पहली बार इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती तो भारतीय प्रशंसक किस जानवर को पकड़कर मैदान में ले आए. इसका जवाब तो खैर जितना रोचक था, वो तो है ही लेकिन ये वाकया भी उतना ही दिलचस्प था.
भारत ने पिछले ही साल 24 अगस्त को इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में पहली सीरीज की जीत की 50वीं वर्षगांठ मनाई थी. तब भारतीय टीम के कप्तान अजीत वाडेकर थे.
भारत और इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट ओवल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. उस दिन गुरुवार का दिन था. भारतीय प्रशंसकों ने उस दिन जो काम किया, वो फिर कभी किसी क्रिकेट मैदान में नहीं दोहराया गया.
ये कहानी अब आप भी जानिए कि किस तरह उस दिन भारतीय प्रशंसक मैदान के करीब स्थित चेसिंगटन जू से हाथी किराए पर लेकर चले आए. इस हाथी के बच्चे का नाम बेला था. वो इस हाथी को ओवल मैच के बीच में ही मैदान पर ले आए. दरअसल उस दिन गणेश चतुर्थी भी थी, जिसने मैदान पर हाथी को लाना प्रतीकात्मक बना दिया.
जब हाथी मैदान पर आया तो ये शुभ कैसे हो गया
हालांकि मैदान के बीच जब बेला हाथी को मैदान पर लाया गया तो भारतीय टीम ने इस बात को अपने लिए शुभ के तौर पर लिया. टीम इससे और उत्साहित हो गई. इसके बारे में तत्कालीन कप्तान अजीत वाडेकर ने कहा कि तब टीम मैनेजर हेमू अधिकारी को भी लगा था कि इतने खास दिन हाथी का आना टीम के
लिए बहुत शुभ था. टीम को यही लगा कि गणेश चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश खुद टीम को सौभाग्य बनकर उनके सामने आए हैं.