उत्तराखंड (Uttarakhand) के प्रमुख तीर्थ स्थल केदारनाथ (Kedarnath) धाम के कपाट 25 अप्रैल 2023 को श्रद्धालुओं के लिए खोले जा रहे हैं। इसको लेकर यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कपाट 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट में खुलेंगे। वहीं केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ को हटाने का काम भी शुरू हो चुका है।
केदारनाथ में ग्लेशियरों (glacier) को काटकर पैदल मार्ग खोला जा रहा है। केदारनाथ से लेकर लिनचोली तक 7 किमी पैदल मार्ग बर्फ से ढका हुआ है। जहां बर्फ को हटाने के लिए 25 मजदूर जुटे हुए। बर्फ को साफ करने के बाद जहां-जहां मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है, वहां भी मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा।
बता दें कि सर्दियों में हर साल भारी बर्फबारी और भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सभी चारों धामों के कपाट श्रद्धालुओं के बंद कर दिए जाते हैं जो अगले साल दोबारा अप्रैल-मई में खोले जाते हैं।