Pant को बाहर करो Sanju को अंदर: ऋषभ पंत के एक बार फिर फेल होने पर गुस्से में फैंस, बुरी तरह हो रहे ट्रोल

Indiatimes

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. दोनों देशों के बीच 3 मैच की ODI सीरीज़ खेली जा रही है. आज के मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की पूरी टीम ने 219 रन बनाए. इस मैच में ऋषभ पंत एक बार फिर नहीं चले और 16 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनको बार-बार मौके दिए जाने की आलोचना होने लगी.

भारतीय फैंस विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की खराब फॉर्म को लेकर सवाल उठा रहे हैं. उनका लगातार फ्लॉप होना भारतीय टीम के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है.

बकि, कुछ प्रशंसक टीम में संजू सैमसन को खिलाने की बात कर रहे हैं.

ऋषभ पंत का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने 24 साल होने और अभी कम्पेयर न करने की बात कर रहे हैं.

rishabh pantDH

वहीं ऋषभ पंत की पिछली पांच पारियों पर नजर डालें तो वो रन बनाने में फ्लॉप रहे हैं.

10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में महज 6 रन बनाकर आउट हो गए थे. 

20 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में एक बार फिर 6 रन पर पवेलियन लौट गए. 

22 नवंबर को दूसरे टी20 मैच में एक बार फिर फ्लॉप रहे और 11 रन बनाकर आउट हो गए. 

25 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. इस मैच में महज 15 रन ही बना सके.

30 नवंबर को तीसरे एक दिवसीय मैच में भी उनका बल्ला नहीं चला, महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 

Sanju SamsonSanju Samson

बता दें कि संजू सैमसन को लेकर प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर एक बार फिर टीम प्रबंधन को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर संजू सैमसन को तीसरे मुकाबले में जगह नहीं दी जाती है तो टीम प्रबंधन को एक बार फिर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा सकता है.