हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी सक्रिय है. इस बार वे हिमाचल में शिक्षा को मुद्दा बनाना चाहते हैं. कुछ दिनों डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने हिमाचल की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया था. अब आज यानी शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा को लेकर भाजपा को घेरने की कोशिश की. हिमाचल प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपनी बात रखी.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई मुझसे पूछता है कि 7 साल में आपने सबसे अच्छा क्या काम किया तो मैं कहता हूं कि मैंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 16 लाख बच्चों की ज़िंदगी बदल दी. आज हिमाचल से एक मौक़ा मांगने आया हूं. यहां के 8.5 लाख बच्चों की भी जिंदगी बनानी है. हिमाचल में 14 लाख बच्चे स्कूल जाते हैं. 8.5 लाख सरकारी स्कूल और 5.5 लाख प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं. स्कूलों की हालत बहुत खराब है. 2000 स्कूलों में सिर्फ एक टीचर हैं.
गरीबी क्वाॅलिटी एजुकेशन से दूर होगी
गरीबी केवल आपके बच्चों को मिलने वाली क्वाॅलिटी एजुकेशन से दूर होगी. जब अच्छे सरकारी स्कूलों में पढ़ कर आपके बच्चे भी जज, डीसी और अफसर बनेंगे, तब गरीबी दूर होगी. अंग्रेजों ने हमें 200 साल की इकट्ठी गुलामी दी. बीजेपी और कांग्रेस ने हमें 5-5 साल की किस्तों में गुलामी दी. अब जनता के पास विकल्प है. इस मौके पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा जो अच्छा काम दिल्ली में हुआ, उसका असर पंजाब में हुआ. अब दिल्ली और पंजाब में जो अच्छे काम हो रहे हैं, उसका असर पूरे देश में होगा.