केजरीवाल झूठे आंकड़े पेश कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे:ज़ार

गत दिन आम आदमी पार्टी द्वारा हमीरपुर में आयोजित शिक्षण संवाद कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पार्टी के साथ भाजपा पर अपने शासनकाल में हिमाचल प्रदेश को लूटने और बर्बाद करने का आरोप मड़ा है। वह कहीं ना कहीं प्रदेश में अपनी पार्टी का अस्तित्व कायम करने में उनकी विफलता व हताशा को बयान करता है। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कही। जहां तक कांग्रेस पार्टी का प्रश्न है

जब जब वह सत्ता में रही है प्रदेश भर में बिना किसी भेदभाव के बेमिसाल चहुमुखी विकास के नए आयाम छुए गए हैं । कांग्रेस नेतृत्व द्वारा आज से लगभग 50 वर्ष पूर्व पहले हिमाचल प्रदेश को अस्तित्व में लाना और तत्पश्चात जनता के बेमिसाल सहयोग और अपनी अत्यंत उत्कृष्ट राजनीतिक और प्रशासनिक क्षमता के फल स्वरुप इस पिछड़े प्रदेश को देश के विकासशील राज्यों की पंक्ति में लाना प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही है । अरविंद केजरीवाल को यह ज्ञात होना चाहिए कि हिमाचल प्रदेश अपनी ईमानदारी और सद्भाव के लिए जाना जाता है।

जिलाध्यक्ष ने केजरीवाल के बयानों को नकारते हुए कहा कि वे शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली प्रदेश के झूठे आंकड़े पेश कर के प्रदेश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं । शिक्षा के मामले में हिमाचल प्रदेश भारत वर्ष में एक ख्याति पूर्ण स्थान बनाए हुए हैं और हमारा अपना जिला शिक्षा के मामले में प्रदेश में श्रेष्ठ है । अपने इस प्रथम हमीरपुर दौरे में पता नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री क्या साबित करने की कोशिश में लग रहे थे । जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मेरा बूथ सबसे मजबूत नारे को लेकर चुनावी मैदान में उतरी है । पार्टी की मजबूती के लिए 13 जून को एक संगठनात्मक जिला स्तरीय कार्यशाला नव चिंतन संकल्प शिविर के नाम से कांग्रेस कार्यालय हमीरपुर में आयोजित की जा रही है ।