गुजरात में कांग्रेसी वोटों पर केजरीवाल ने खेला नया ‘माइंडगेम’, BJP को भी पड़ेगा भारी!

गुजरात चुनाव में एड़ी चोटी का जोर लगा रही आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने वीडियो जारी कर कांग्रेस समर्थकों से अपील की है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस पांच सीटें भी नहीं जीत रही है। इसलिए मेरी कांग्रेस समर्थकों से अपील है कि वे ज्यादा से ज्यादा आम आदमी पार्टी को वोट करें।

अहमदाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस समर्थकों से अपील की है। केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि कांग्रेस समर्थक अपनी पार्टी को वोट न करें। केजरीवाल ने कहा कि अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में कांंग्रेस पांच सीट भी नहीं जीत पाएगी। इसके जवाब में कांग्रेस ने अपना वीडियो संदेश जारी कर केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को भारतीय जनता पार्टी की बी-टीम बताया है।

केजरीवाल ने अपने संदेश में कांग्रेस के पारंपरिक समर्थकों से ‘आप’ को वोट देने का आग्रह करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस को वोट देने का मतलब है अपना वोट बर्बाद करना।’ उन्होंने कहा ‘कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी। इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पांच से भी कम सीटें मिलेंगी। कांग्रेस का जो भी विधायक जीतेगा, वह बाद में बीजेपी में शामिल हो जाएगा।’
गुजरात के कांग्रेस प्रभारी व राजस्थान के विधायक रघु शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो संदेश में कहा कि केजरीवाल की पार्टी एक भी सीट नहीं जीतेगी। उन्होंने कहा ‘मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि आपकी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाएगी। आप बीजेपी की बी-टीम हैं। मैं आपको लिखित में देता हूं कि आपको गुजरात में एक भी सीट नहीं मिलेगी।’