केजरीवाल ने कहा- अग्निपथ योजना से नाराज़ युवाओं की मांग एकदम सही

अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार की सेना में भर्ती की अग्निपथ स्कीम को लेकर विरोध कर रहे युवाओं की मांग को सही कहा है. उन्होंने कहा है कि सेना देश की शान है और युवा अपने पूरा जीवन देश को देना चाहते हैं. केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा- सेना भर्ती में केंद्र सरकार की नई योजना का देश में हर तरफ़ विरोध हो रहा है. युवा बहुत नाराज़ हैं. उनकी माँग एकदम सही है. सेना हमारे देश की शान है, हमारे युवा अपना पूरा जीवन देश को देना चाहते हैं, उनके सपनों को 4 साल में बांधकर मत रखिए. मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ की घोषणा की थी.

इसके तहत 17.5 साल से लेकर 21 साल की उम्र सीमा वाले युवाओं को चार सालों के लिए सेना में काम करने का मौक़ा मिलेगा. इसके बाद 25 फ़ीसद युवाओं को रिटेन किया जाएगा. लेकिन मोदी सरकार की इस योजना का कई राज्यों में विरोध हो रहा है. गुरुवार को सबसे ज़्यादा विरोध प्रदर्शन बिहार में हुआ, जहाँ आगजनी भी हुई. प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में आग भी लगा दी. कई जगह रेल यातायात पर भी असर पड़ा है. केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि युवाओं को चार साल नहीं, पूरी ज़िंदगी सेवा का मौक़ा दिया जाए. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल सेना में भर्तियाँ ना होने की वजह से जो ओवरएज हो गए हैं, उन्हें भी मौक़ा दिया जाए.