Keshto Mukherjee Birth Anniversary: फ़िल्म अभिनेता केष्टो मुखर्जी का नाम भले ही कम लोग जानते हो, मगर अपने किरदारों के लिए वो हमेशा याद किए जाते रहे हैं. कई छोटे किरदारों से वो फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे. शराबी का किरदार निभाने में तो जैसे उन्होंने पीएचडी कर रखी थी. जबकि, असल ज़िदंगी में केष्टो शराब से कोसों दूर रहे. रियल लाइफ में उन्होंने भूल से भी शराब को कभी हाथ नहीं लगाया.
सात अगस्त 1925 को कलकत्ता में पैदा हुए केष्टो को छोटी उम्र से अभिनय में दिलचस्पी थी. नुक्कड़ नाटकों में हमेशा उन्होंने अपनी कला से खूब सारी तालियां बटोरीं और फिर फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई पहुंच गए. बंगाली फिल्म ‘नागरिक’ (1952) उनके करियर की पहली फिल्म बताई जाती है. ऋत्विक घटक ने उन्हें ब्रेक दिया था. इसके बाद कई फिल्मों में सिर्फ शराबी के किरदार से वो छा गए.
1962 से लेकर 1985 तक उन्होंने 90 से अधिक फिल्मों में काम किया. ‘जंजीर’, ‘आप की कसम’ और ‘शोले’ केष्टो के करियर की कुछ बड़ी फिल्में हैं, जिनके जरिए केष्टो लोगों के घर-घर तक पहुंचे. ‘हम दोनों’ केष्टो की आख़री फिल्म थी. 2 मार्च 1982 यही वो तारीख़ थी, जब दुनिया को हंसाने वाले केष्टो ने हमेशा के लिए आंखें मूंद लीं. केष्टो अब हमारे बीच में नहीं हैं, मगर अपनी किरदारों के ज़रिए वो हमेशा सबके दिलों में ज़िंदा रहेंगे.