KGF Chapter 3: ‘रॉकी भाई’ यश की ‘केजीएफ चैप्टर 3’ कब होगी थिएटर्स में रिलीज? होम्बाले फिल्म्स ने बता दिया

आपके रॉकी भाई उर्फ यश की एक बार सिनेमाघरों में एंट्री होने जा रही है। कुर्सी की पेटी बांध लीजिए और दिल थाम लीजिए क्योंकि होम्बाले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरणगंदूर ने बता दिया है कि वह KGF Chapter 3 को पर्दे पर कब लेकर आ रह हैं और क्या नए बदलाव होंगे।

yash kgf 3
यश के फैन्स के लिए आई बड़ी गुड न्यूज।

इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। जिस खबर के लिए आप अपनी पलके बिछाए हुए थे, वो खुशखबरी आ गई है। जी, एक्टर यश के बर्थडे पर धमाकेदार घोषणा हुई है। KGF चैप्टर 3 का ऐलान कर दिया गया है। होम्बाले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरणगंदूर ने फैन्स को बढ़िया तोहफा दिया है और बता दिया है कि उनके रॉकी भाई सिनेमाघरों में कब आएंगे। दिल थामकर बैठिए क्योंकि उन्होंने जो-जो फिल्म के बारे में बताया है, हम आपको वो सब बताने जा रहे हैं।

दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान होम्बाले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरणगंदूर (Vijay Kirgandur) ने खुलासा किया है कि KGF Chapter 3 के प्री प्रोडक्शन का काम अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन ये कभी भी शुरू हो सकता है। अभी फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील व्यस्त चल रहे हैं। जैसे ही वह फ्री होंगे, काम की गाड़ी दौड़ पड़ेगी। विजय के मुताबिक, ये मूवी न तो साल 2023 में आएगी और न 2024 में। बल्कि इस मूवी को 2025 तक रिलीज किया जाएगा।

यश के फैन्स के लिए बैड न्यूज

विजय किरणगंदूर ने आगे बताया कि अभी ‘केजीएफ चैप्टर 3’ आ रहा है लेकिन इसके 5 चैप्टर लाने की योजना बनाई जा रही है। उनका कहना है- चैप्टर 5 तक इस फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने की योजना है। यह भी संभव है कि केजीएफ पांचवीं किस्त से आगे भी जारी रहे। इतनी गुडन्यूज देने के बाद उन्होंने एक बैडन्यूज भी दी जो कि यश (Yash) से जुड़ी थी। विजय किरणगंदूर ने कहा कि पांचवीं किस्त के बाद यश को रॉकी के रूप में बदल दिया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘केजीएफ फ्रेंचाइजी में संभव है कि 5वें पार्ट के बाद कोई और हीरो रॉकी भाई का रोल प्ले करे, ठीक जेम्स बॉन्ड सीरीज की तरह ही, जैसे उसमें हीरो बदलते रहते हैं।’

इसलिए हो रही है KGF चैप्टर 3 में देरी

‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में विजय ने बताया है कि अभी वह केजीएफ 3 की प्लानिंग नहीं कर पाएं हैं। प्रशांत नील अभी ‘सालार’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसलिे वह इस मूवी को अभी ज्यादा समय नहीं दे पाए। इसी कारण वह तीसरे पार्ट की स्टोरी को डेवलप भी नहीं कर पाए और डायलॉग से लेकर स्क्रीनप्ले तक, सब काम अटका पड़ा है। बता दें कि ‘सालार’ प्रशांत नील के साथ-साथ प्रभास के लिए बहुत अहम है। क्योंकि प्रशांत नील से जहां दर्शकों की उम्मीदें केजीएफ के बाद और जुड़ गई हैं। वहीं, ‘राधे श्याम’ और ‘साहो’ के बुरी तरह पिट जाने के बाद दर्शक प्रभास से ‘बाहुबली’ वाली उम्मीद लगाए बैठे हैं।