JASVEER SINGH KHADI BOARD SOLAN

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड सोलन 25 लाख रुपए के ऋण पर 35 प्रतिशत की दे रहा सब्सिडी

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड  बेरोज़गारों को रोज़गार देने का हर सम्भव प्रयास कर रहा है | विभाग द्वारा जहाँ एक और बेरोज़गारों का मार्गदर्शन किया जाता है वहीँ दूसरी और उन्हें सब्सिडी पर ऋण भी उपलब्ध करवाया जाता है |   खादी ग्रामोद्योग बोर्ड   की इस योजना के माध्यम से सैकड़ो  बेरोज़गार अपने पैरों पर खड़े हो कर न केवल अपनी आजीविका कमा रहे हैं बल्कि वह कई लोगों को रोज़गार भी उपलब्ध करवा रहे है | यह जानकारी खादी बोर्ड के संयोजक जसवीर सिंह ने मीडिया को दी | उन्होंने बताया कि अगर कोई बेरोज़गार रोज़गार की तलाश में है तो वह , बिना किसी संकोच के उनके कार्यालय आ सकता है और  व्यवसाय से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर सकता है | पात्र व्यक्तियों को विभाग पूरा सहयोग देगा ताकि वह अपना व्यवसाय जल्द से जल्द आरम्भ कर सके | उन्होंने सभी को जागरूक करते हुए कहा कि बिचौलियों से बचें स्वयं कार्यालय आ कर जानकारी हासिल करें | 

संयोजक जसवीर सिंह ने बताया कि खादी बोर्ड द्वारा व्यवसाय स्थापित करने के लिए दो तरह के ऋण पीजीआइजीपी योजना के तहत बेरोज़गार व्यक्तियों को उपलब्ध करवाए जा रहे है | उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ 18 वर्ष से ऊपर के नागरिक उठा सकते है | इस योजना में उद्योग लगाने या सेवा क्षेत्र में प्रदान किए जाते है | जिसमे इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है | सेवा क्षेत्र में पांच लाख से दस लाख तक का ऋण प्रदान किया जाता है | वहीँ उद्योग स्थापित करने के लिए 25 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है |  जिसमे सामान्य श्रेणी के व्यक्ति को 25 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है | इसके अलावा सभी श्रेणियों को 35 प्रतिशत की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है | आवेदन करते समय आठ तरह के दस्तावेज लगाए जाते है | अगर लाभार्थी  बैंक से सहमति पत्र ले आता है तो उसका लोन केस तुरंत बनवा दिया जाता है |