खादी ग्रामोद्योग बोर्ड बेरोज़गारों को रोज़गार देने का हर सम्भव प्रयास कर रहा है | विभाग द्वारा जहाँ एक और बेरोज़गारों का मार्गदर्शन किया जाता है वहीँ दूसरी और उन्हें सब्सिडी पर ऋण भी उपलब्ध करवाया जाता है | खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की इस योजना के माध्यम से सैकड़ो बेरोज़गार अपने पैरों पर खड़े हो कर न केवल अपनी आजीविका कमा रहे हैं बल्कि वह कई लोगों को रोज़गार भी उपलब्ध करवा रहे है | यह जानकारी खादी बोर्ड के संयोजक जसवीर सिंह ने मीडिया को दी | उन्होंने बताया कि अगर कोई बेरोज़गार रोज़गार की तलाश में है तो वह , बिना किसी संकोच के उनके कार्यालय आ सकता है और व्यवसाय से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर सकता है | पात्र व्यक्तियों को विभाग पूरा सहयोग देगा ताकि वह अपना व्यवसाय जल्द से जल्द आरम्भ कर सके | उन्होंने सभी को जागरूक करते हुए कहा कि बिचौलियों से बचें स्वयं कार्यालय आ कर जानकारी हासिल करें |
संयोजक जसवीर सिंह ने बताया कि खादी बोर्ड द्वारा व्यवसाय स्थापित करने के लिए दो तरह के ऋण पीजीआइजीपी योजना के तहत बेरोज़गार व्यक्तियों को उपलब्ध करवाए जा रहे है | उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ 18 वर्ष से ऊपर के नागरिक उठा सकते है | इस योजना में उद्योग लगाने या सेवा क्षेत्र में प्रदान किए जाते है | जिसमे इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है | सेवा क्षेत्र में पांच लाख से दस लाख तक का ऋण प्रदान किया जाता है | वहीँ उद्योग स्थापित करने के लिए 25 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है | जिसमे सामान्य श्रेणी के व्यक्ति को 25 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है | इसके अलावा सभी श्रेणियों को 35 प्रतिशत की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है | आवेदन करते समय आठ तरह के दस्तावेज लगाए जाते है | अगर लाभार्थी बैंक से सहमति पत्र ले आता है तो उसका लोन केस तुरंत बनवा दिया जाता है |
2020-11-14