Khadi Village Board set 105 percent target to achieve 373 new units: Purushottam Guleria

खादी ग्राम बोर्ड ने 105 प्रतिशत लक्ष्य किया हासिल स्थापित किए 373 नए यूनिट : पुरुषोत्तम गुलेरिया

खादी ग्राम बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया  ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया | पुरुषोत्तम गुलेरिया ने इस मौके पर खादी ग्राम बोर्ड की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी | गुलेरिया ने बताया कि खादी बोर्ड दिए गए अपने  लक्ष्यों को पूरा कर रहा है | जिसके माध्यम से न केवल प्रदेश वासियों को स्वावलंबी बनाया जा रहा है  बल्कि  वह नौकरी करने वाले नहीं बल्कि देने वाले साबित हो रहे हैं |   प्रदेश से बेरोज़गारी को कम करने में भी खादी बोर्ड अहम भूमिका निभा रहा है | जो सपना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा था वह खादी बोर्ड पूरा कर रहा है |  

  खादी ग्राम बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया  ने बताया कि देश  कोरोना संक्रमण जैसी   महामारी से जूझ रहा है जिसके चलते व्यापार भी काफी प्रभावित हुआ है | इस विषम परिस्थिति में भी खादी बोर्ड ने 105 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है | खादी बोर्ड को 364 नए यूनिट लगाने का लक्ष्य सरकार द्वारा दिया गया था लेकिन उनके द्वारा 373  यूनिट स्थापित कर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है |  उन्होंने बताया कि  स्थापित यूनिटों को करीबन 11 करोड़ रूपये की सब्सिडी देने का लक्ष्य दिया गया था लेकिन उनके द्वारा 11 करोड़ 43 लाख रूपये की सब्सिडियां दी जा चुकी है | उन्होंने कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जब से खादी के ब्रांड एम्बेसेडर बने हैं तब से खादी एक नए विकल्प के रूप में दुनिया में उभर कर आई है |