खतरों के खिलाड़ी का एक और उदाहरण अमेरिका में देखने को मिला. यहां एक शख़्स ने रनवे पर खड़े हवाई जहाज़ का इमरजेंसी गेट खोल दिया और बाहर निकलकर हवाई जहाज़ के विंग पर चलने लगा. ये यात्री विंग से होते हुए एयरफ़ील्ड पर पहुंच गया.
NBC News के मुताबिक, यूनाइटेड एयरलाइंस की फ़्लाइट में ये घटना बीते गुरुवार सुबह घटी. अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. आधिकारिक स्टेटमेंट में एयरलाइंस ने घटना की पुष्टि की और बताया कि ये घटना ओ’हारे हवाई अड्डे की है.
इमरजेंसी गेट खोल बाहर निकल गया पैसेंजर
एयरलाइंस के आधिकारिक स्टेटमेंट के मुताबिक, यूनाइटेड फ़्लाइट 2478 शिकागो के ओ’हारे हवाई अड्डे के गेट के पास जा रहा था, तभी हवाई जहाज़ की इमरजेंसी गेट खोलकर एक पैसेंजर बाहर निकल गया. ग्राउंड क्रू ने व्यक्ति को रोका और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. इसके बाद फ़्लाइट गेट पर पहुंची और सभी पैसेंजर्स ने आराम से एक्ज़िट किया.
यूनाइटेड एयरलाइंस की फ़्लाइट 2478 ने बुधवार रात को सैन डिएगो से उड़ान भरी थी और सुबह 5 बजे ये शिकागो पहुंची. शिकागो पुलिस ने पैसेंजर को गिरफ़्तार कर लिया. फ़िल्हाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इस शख़्स ने ऐसा क्यों किया.
2020 में कीव, यूक्रेन से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. फ़्लाइट में बैठी एक महिला को बहुत गर्मी लग रही थी और वो ताज़ी हवा लेने के लिए इमरजेंसी गेट खोलकर हवाई जहाज़ की विंग पर चली गई. जब पुलिसवालों ने उससे सवाल किया तब वो इस हरकत का कोई जवाब नहीं दे पाई. इस महिला ने न तो शराब पी हुई थी और न ही किसी तरह का ड्रग्स लिया था.