पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए लोगों को लेकर प्रदेश भर से पहुंचने वाले हजारों वाहनों के लिए पार्किंग स्थल तय कर दिए गए हैं। ऊपरी शिमला से आने वाली बसें और छोटे वाहन ढली बाईपास पर पार्क होंगे। सोलन और सिरमौर की ओर से आने वाली बसें टुटीकंडी क्रॉसिंग से आईएसबीटी की ओर भेजी जाएंगी। छोटे वाहनों को 103 टनल से वापस आईएसबीटी की तरफ भेजा जाएगा
बिलासपुर और मंडी की तरफ से आने वाली बसें पार्किंग के लिए समरहिल और बालूगंज की तरफ भेजी जाएंगी। छोटे वाहनों को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी से पार्किंग के लिए समरहिल की तरफ भेजा जाएगा। 31 मई को अनाडेल से कैनेडी हाउस सड़क सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक सभी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून और व्यवस्था राहुल चौहान ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर यह फैसला लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ऐतिहासिक रिज मैदान का दौरा किया। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पीटरहॉफ में बैठक की। उन्होंने पुलिस को वाहनों के सुचारू संचालन, बसों और अन्य वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि 31 मई को रिज मैदान में केंद्र सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गरीब कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने शनिवार को भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे।
लोगों को निमंत्रण देने के लिए 43 वीडियो, 72 स्लाइड्स लांच
लोगों को कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए भाजपा ने 43 वीडियो और 72 स्लाइड्स तैयार किए हैं। पार्टी सह प्रभारी संजय टंडन ने रविवार को इन्हें लांच किया। इन्हें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर साझा करने का अभियान चलाया गया है। हर प्रदेशवासी के मोबाइल पर मुख्यमंत्री का निमंत्रण संदेश जा रहा है। इधर, शिमला में रविवार को दिन भर बैठकों के कई दौर चलते रहे। मोदी के शिमला दौरे के चलते शिमला छावनी में बदल गया।
चप्पे-चप्पे पर खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्कवायड चप्पे-चप्पे की कांबिंग करते रहे। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू खुद पुलिस अधिकारियों के दल-बल के साथ यहां निरीक्षण करते रहे। उधर, भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने दीपकमल चक्कर शिमला में कहा कि 30 सेकंड का बेस्ट मोदी रैली वीडियो बनाने वाले को सोशल मीडिया टीम की ओर से सम्मानित किया जाएगा।