Kherson Ukraine: रूसी सेना पर महाप्रहार करने की तैयारी में जेलेंस्‍की, खेरसोन पर फिर से कब्‍जा कर रहा यूक्रेन

Kherson Ukraine Attack HIMARS: यूक्रेन ने कहा है कि वह अपने रणनीतिक रूप से बेहद अहम खेरसोन शहर पर इस साल सितंबर महीने तक फिर से कब्‍जा कर लेगा। यूक्रेन ने कहा कि उसने अमेरिकी हिमार्स रॉकेट और अन्‍य पश्चिमी हथियारों की मदद से रूसी सेना में व्‍यापक तबाही मचाई है ।

 
Kherson-Ukraine
यूक्रेन ने खेरसोन पर फिर से कब्‍जा करने की तैयारी तेज की
कीव: यूक्रेन पर रूस के हमले अब छठें महीने में प्रवेश कर गए हैं और लगातार भीषण जंग का दौर जारी है। यूक्रेन की सेना पूर्वी दोनबास इलाके में एक बहुत बड़े इलाके को रूसी सेना के हाथों गंवा चुकी है। इस बीच यूक्रेन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि यूक्रेनी सेना घातक हिमार्स रॉकेट और पश्चिमी देशों के अन्‍य हथियारों की मदद से खेरसोन के इलाके में जोरदार हमले बोल रही है और रूसी सेना को हरा रही है। उन्‍होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि सितंबर तक खेरसोन शहर को फिर से आजाद करा लिया जाए। इस बीच राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने भी कहा है कि अब हमारी नजर खेरसोन को मुक्‍त कराने पर है।

यूक्रेन के खेरसोन इलाके के पूर्व प्रमुख सर्गेई खलान ने कहा, ‘खेरसोन को निश्चित रूप से सितंबर तक आजाद कराया जाएगा। हम कह सकते हैं कि जंग के मैदान में अब निर्णायक मोड़ आ गया है। हम देख रहे हैं कि हमारी सेनाएं खुलेआम आगे बढ़ रही हैं। हम कह सकते हैं कि हम अभी जो रक्षात्‍मक रुख अपनाए हुए थे, अब आक्रामक कार्रवाई करने के मोड में आ गए हैं।’ विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी हिमार्स रॉकेट आने के बाद से यूक्रेन की सेना ने जंग में बढ़त बनानी शुरू की है।

हिमार्स रॉकेट ने रूस के आक्रामक हमलों को रोक दिया
इस रॉकेट की मदद से अब यूक्रेन रूस के सप्‍लाइ लाइन, कमांड सेंटर और अन्‍य आधारभूत ढांचे को निशाना बनाने में सफल हो रहा है और रूस को भारी नुकसान पहुंचा पा रहा है। इससे पहले लक्ष्‍य युद्ध के मोर्चे से काफी दूर होते थे जिससे यूक्रेन उन पर हमला नहीं कर पा रहा था। यही नहीं न केवल हिमार्स रॉकेट ने रूस के आक्रामक हमलों को रोक दिया है, बल्कि उन्‍होंने दनिप्रो नदी पर बने पुल को भी उड़ा दिया है जो खेरसोन शहर में आपूर्ति के लिए जीवनरेखा की तरह से है।

रक्षा विश्‍लेषकों का कहना है कि हाल ही में हिमार्स के हमले में नदी पर बना पुल बर्बाद हो गया जिससे यह पता चलता है कि यह हथियार कितना सटीक है। एक अमेरिकी थिंक टैंक का कहना है, ‘फुटेज बताते हैं कि पुल पर समान दूरी पर 6 जगहों पर बर्बादी हुई है। यूक्रेनी अधिकारियों के हवाले से अपुष्‍ट सूत्रों का कहना है कि उनकी सेना ने हजारों की तादाद में रूसी सैनिकों को घेर लिया है। ब्रिटेन की सैन्‍य खुफिया सेवा का कहना है कि रूस यूक्रेन के ठिकानों पर हमले कर रहा है और उसकी कब्‍जा करने की गति रुक गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि यूक्रेनी सेना रूसी सेना को फंसाना चाहती है और खेरसोन के आसपास लाना चाहती है। इसके बाद वे जोरदार भीषण हमला करेंगे। वे रूसी सेना को हर जगह पर घाव देना चाहते हैं।