Kia ने दिया बड़ा झटका, Seltos को लेकर आई बड़ी खबर, जानें क्या है मामला

किआ सेल्टॉस का फेसलिफ्ट वर्जन अभी लॉन्च नहीं होगा.

किआ सेल्टॉस का फेसलिफ्ट वर्जन अभी लॉन्च नहीं होगा.

नई दिल्ली. कोरियन कंपनी किआ ने इंडियन कस्टमर्स को बड़ा झटका दिया है. किआ की फ्लैगशिप कार सेल्टॉस के फेसलिफ्ट का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था और बताया गया था कि नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी इसे लॉन्च करेगी. लेकिन अब किआ इंडिया ने कंफर्म किया है कि वे ऑटो एक्सपो में सेल्टॉस फेसलिफ्ट को लॉन्च नहीं करेगी. अब कंपनी के सूत्रों के अनुसार 2023 के आखिरी क्वार्टर में ही सेल्टॉस के फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी. वहीं किआ की क्रॉसओवर ईवी6 के ऑटो एक्‍सपो में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है.

गौरतलब है कि किआ सेल्टॉस इंडिया में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और इसके बाद सोनेट और केरेंस का आती हैं. कंपनी ने सेलटॉस फेसलिफ्ट को इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया था और बिक्री भी की जा रही है. इससे पहले किआ ने सेल्टॉस के अपडेटेड मॉडल को जुलाई में बुसान मोटर शो में शोकेस किया था.

कैसा होगा डिजाइन
वहीं किआ सेल्टॉस के फेसलिफ्ट का डिजाइन काफी अलग किया गया है. इसको कुछ कुछ कारेंस के फीचर्स दिए गए हैं. इसमें शार्प LED हेडलैंप, ग्रिल में नई LED DRLs और एक जबरदस्त फ्रंट बंपर मिलता है. कार में फॉग लैंप ऊपर की तरफ मिलता है. बोनट पर एयर इनटेक दिया गया है जिसे स्किड प्लेट से ढका है जिस पर एल्यूमिनेशन दिया गया है. पीछे भी LED टेल लैंप नए हैं.

क्या होंगे फीचर्स
वहीं सेल्टॉस के प्रोफाइल में भी बड़ा बदलाव किया गया है. इसमें नए अलॉय व्हील दिए गए हैं. इंटीरियर में ईवी6 की तरह ही 10.26 इंच की स्क्री है. एसी के ऑपरेशनल स्विच में भी बदलाव किया गया है. गियर लीवर की जगह रोटरी डॉयल दिया गया है. बताया जा रहा है कि नई कार में एडीएएस भी दिया जा सकता है. वहीं टायर के साइज में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. कंपनी सेल्टॉस में सनरूफ का ऑप्‍शन भी एड करने के बारे में विचार कर रही है. हालांकि कार की बॉडी लाइन में ज्यादा बदलाव नहीं होगा लेकिन इंटीरियर में काफी नया होगा. इसकी अपहॉल्‍स्ट्री भी बदली हुई होगी.