
साउथ कोरियाई कार कंपनी किया की ओर से भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एमपीवी कैरेंस के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने इसके दामों में 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
किस वैरिएंट में हुई कितनी बढ़ोतरी

कैरेंस के सभी वैरिएंट्स के दाम कंपनी की ओर से बढ़ा दिए गए हैं। 1.5 लीटर एनए पेट्रोल प्रेस्टीज वैरिएंट की कीमत 50 हजार रुपये बढ़ाई गई है। 1.5 लीटर एनए पेट्रोल प्रीमियम वैरिएंट की कीमतों में 40 हजार रुपये का इजाफा किया गया है। 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल लग्जरी वैरिएंट को 15 हजार रुपये महंगा कर दिया गया है। 1.5 लीटर डीजल लग्जरी की कीमतों में 35 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
इनके अलावा कैरेंस डीजल के सभी वैरिएंट्स पर 30 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं। प्रेस्टीज प्लस डीसीटी, लग्जरी प्लस 6एस, लग्जरी प्लस 7 एस, लग्जरी प्लस 6एस डीसीटी, लग्जरी प्लस 7एस डीसीटी और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल की कीमतों में 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
सबसे कम कीमत प्रीमियम, प्रेस्टीज, और प्रेस्टीज प्लस वैरिएंट में की गई है। इन सभी वैरिएंट्स की कीमत में दस हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
बढ़ोतरी के बाद हुई इतनी कीमत

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब किया कैरेंस प्रीमियम की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये हो गई है। जबकि इसके टॉप वैरिएंट के लिए अब 17.99 लाख रुपये देने होंगे। कंपनी की ओर से सभी वैरिएंट पर बढ़ोतरी को एक नवंबर 2022 से लागू कर दिया गया है।
इसी साल हुई थी लॉन्च

भारतीय बाजार में किया ने अपनी सात सीटर एमपीवी कैरेंस को फरवरी 2022 में पेश किया था। तभी से ही इस एमपीवी को भारतीय ग्राहकों ने काफी पसंद किया। कंपनी ने कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये रखी थी। लॉन्च के बाद कंपनी ने एक बार कैरेंस के दामों में बढ़ोतरी की है। अप्रैल महीने में इसके दाम में 70 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी। जिसके बाद इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 9.59 लाख रुपये हो गई थी।
एमपीवी के लिए है लंबा वेटिंग पीरियड

किया कैरेंस ने काफी कम समय में ही भारतीयों के दिल में जगह बना ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैरेंस के लिए करीब 17 महीने का वेटिंग पीरियड है।
ग्राहकों को मिलते हैं इंजन के कई ऑप्शन

एमपीवी में कंपनी की ओर से पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के ईंधन के इंजन के ऑप्शन दिए जाते हैं। पेट्रोल में स्मार्टस्ट्रीम टी-जीडीआई इंजन और स्मार्टस्ट्रीम जी1.5 इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। वहीं डीजल में कंपनी की ओर से 1.5 सीआरडीआई वीजीटी इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलता है।
कैरेंस में आते हैं ये फीचर्स

किया की ओर से इस सात सीटर एमपीवी में कई फीचर्स दिए गए हैं। इनमें 10.25इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। जिसमें नेक्स्ट जनरेशन किआ कनेक्ट साथ आता है। इसके साथ बोस के प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया जाता है जो आठ स्पीकर्स के साथ आता है। इनके साथ ही इसमें केबिन सराउंड 64 कलर एंबिएंट मूड लाइटिंग, एंबिएंट मूड लाइटिंग से जुड़े हुए मल्टी ड्राइव मोड्स मिलते हैं जिनमें स्पोर्ट, ईको और नॉर्मल मोड शामिल हैं। इनके साथ ही इसमें वायरस और बैक्टेरिया प्रोटेक्शन के साथ स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर, सेकेंड रो सीट में वन टच ईजी इलेक्ट्रिक टम्बल ऑप्शन, स्काई लाइट सनरूफ, बड़ा केबिन स्पेस, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स ऑफर किए जाते हैं।
सेफ्टी भी है बेस्ट

किया की कैरेंस भले ही कम बजट वाली सात सीटर एमपीवी है। लेकिन इसमें सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है। कंपनी अपनी इस एमपीवी में छह एयरबैग्स, ESC, VSM, HAC, DBC, ABS, BAS जैसे कई सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड तौर पर देती है।
इनसे है मुकाबला
