साउथ कोरियाई कार कंपनी किया की ओर से भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एमपीवी कैरेंस के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने इसके दामों में 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
किस वैरिएंट में हुई कितनी बढ़ोतरी
कैरेंस के सभी वैरिएंट्स के दाम कंपनी की ओर से बढ़ा दिए गए हैं। 1.5 लीटर एनए पेट्रोल प्रेस्टीज वैरिएंट की कीमत 50 हजार रुपये बढ़ाई गई है। 1.5 लीटर एनए पेट्रोल प्रीमियम वैरिएंट की कीमतों में 40 हजार रुपये का इजाफा किया गया है। 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल लग्जरी वैरिएंट को 15 हजार रुपये महंगा कर दिया गया है। 1.5 लीटर डीजल लग्जरी की कीमतों में 35 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
इनके अलावा कैरेंस डीजल के सभी वैरिएंट्स पर 30 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं। प्रेस्टीज प्लस डीसीटी, लग्जरी प्लस 6एस, लग्जरी प्लस 7 एस, लग्जरी प्लस 6एस डीसीटी, लग्जरी प्लस 7एस डीसीटी और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल की कीमतों में 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
सबसे कम कीमत प्रीमियम, प्रेस्टीज, और प्रेस्टीज प्लस वैरिएंट में की गई है। इन सभी वैरिएंट्स की कीमत में दस हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
बढ़ोतरी के बाद हुई इतनी कीमत
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब किया कैरेंस प्रीमियम की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये हो गई है। जबकि इसके टॉप वैरिएंट के लिए अब 17.99 लाख रुपये देने होंगे। कंपनी की ओर से सभी वैरिएंट पर बढ़ोतरी को एक नवंबर 2022 से लागू कर दिया गया है।
इसी साल हुई थी लॉन्च
भारतीय बाजार में किया ने अपनी सात सीटर एमपीवी कैरेंस को फरवरी 2022 में पेश किया था। तभी से ही इस एमपीवी को भारतीय ग्राहकों ने काफी पसंद किया। कंपनी ने कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये रखी थी। लॉन्च के बाद कंपनी ने एक बार कैरेंस के दामों में बढ़ोतरी की है। अप्रैल महीने में इसके दाम में 70 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी। जिसके बाद इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 9.59 लाख रुपये हो गई थी।
एमपीवी के लिए है लंबा वेटिंग पीरियड
किया कैरेंस ने काफी कम समय में ही भारतीयों के दिल में जगह बना ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैरेंस के लिए करीब 17 महीने का वेटिंग पीरियड है।