सुंदरनगर में राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की पहली स्टार नाइट में जहां एक ओर पंडाल में बैठे दर्शकों ने गानों का खूब आनंद लिया, तो वहीं दूसरी ओर शरारती तत्त्वों ने भी खूब हुड़दंग मचाया। इस दौरान कुछ युवाओं में किसी बात को लेकर बहस बाजी हुई और उसके बाद लात-घूसों की बरसात शुरू हो गई। आपसी झड़प में युवाओं के कपड़े तक फट गए और कुछ युवा पुलिस के साथ भी हाथापाई करते नजर आए।
इसके चलते मेले के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। वहीं शरारती तत्त्वों के द्वारा पहली ही स्टार नाइट में प्रशासन और मेला समिति के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। भले ही पुलिस ने कुछ शरारती तत्त्वों को पकड़ कर पुलिस थाना पूछताछ के लिए ले जाया गया है, लेकिन पहली ही स्टार नाइट में माहौल बिगाड़ कर रख दिया है। उधर, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार का कहना है कि कुछ शरारती तत्त्व ने पहली स्टार नाइट में हुड़दंग मचाने और आपस में लड़ाई झगड़ा करने के मामले में पूछताछ की जा रही है। मेले में इस तरह से अशांति फैलाने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।