मुंबई में 2 महीने की बच्ची का अपहरण, एक आरोपी गिरफ्तार; पुलिस ने 15 घंटों में सुलझाया केस

मुंबई. मुंबई पुलिस ने 2 महीने की बच्ची का अपरहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दावा किया है कि उसने यह मामला 15 घंटों में सुलझा लिया. इस बच्ची की तलाश करने के लिए मुंबई पुलिस ने 8 टीमें बनाई थीं. इन 8 टीमों में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगाए गए थे. इन टीमों ने 15 घंटों में पूरी मुंबई छान डाली और वडाला इलाके से बच्ची को अपहरणकर्ता से बचा लिया.

जानकारी के मुताबिक, बच्ची 26 अक्टूबर की रात मुंबई के एलटी मार्ग LT मार्ग पुलिस इलाके से गायब हो गई थी. बच्ची अपनी मां के साथ फुटपाथ पर रहती थी. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी. उसे ढूंढने के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाईं और रेलवे पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम मोहम्मद हनीफ है. पुलिस को शक है कि आरोपी अकेले काम नहीं कर रहा था. आरोपी बच्ची को चोरी करने के बाद उसे बेचने की कोशिश कर रहा था.

पुलिस को इस बात का भी शक
पुलिस ने कहा कि आरोपी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह पहले भी ऐसी घटना को अंजाम दे चुका है. उससे पूछताछ की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी कहां से और किस रास्ते से आया. सीपी मुंबई पुलिस के विवेक फांसलकर ने बताया कि दिवाली में सारे लोग जश्न मना रहे थे, तभी अपहरण का मामला हमारे पास आया. हमने दिवाली की परवाह न करते हुए पूरे 15 घंटों तक ऑपरेशन चलाया. इसके लिए 8 टीमें बनाई गईं और बच्ची को अपहरणकर्ता से बचा लिया.सीसीटीवी की अहम भूमिका
गौरतलब है कि इस पूरे मामले में सीसीटीवी से अहम सबूत मिला. आरोपी सीसीटीवी में अपहरण करते हुए दिखाई दे रहा है. इसकी मदद से पुलिस ने उसकी पहचान पुख्ता कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को शक है कि आरोपी किसी बड़ी गैंग का हिस्सा है. हो सकता है यह गैंग छोटे बच्चों का अपहरण कर दूसरे राज्यों में बेचते हों. मुंबई पुलिस आरोपी से हर एंगल पर पूछताछ कर रही है.