Kidney stone specialist surgery started in Solan

सोलन में किडनी स्टोन की विशेषज्ञ सर्जरी शुरू

सोलन में खुले निजी क्षेत्र के अस्पताल  पैनसीया यूरोकेअर में रविवार को किडनी स्टोन सहित यूरिन ब्लेडर, गाल ब्लैडर के कुल पांच आपरेशन के साथ विशेषज्ञ सर्जरी की शुरुआत हुई। यूरोलोजिस्ट डॉ विनोद चौहान के नेतृत्व में किये गए ये ऑपरेशन्स लेप्रोस्कोपिक विधि से जनरल एनेस्थीज़िया द्वारा किये गए। डॉ विनोद चौहान ने बताया कि विशेषज्ञ सर्जरी के साथ अब सोलन में ही किडनी रोग, मूत्र रोग और यूरोलॉजी से संबंधित इलाज उपलब्ध है। रविवार को हुई सर्जरी में जिला शिमला , सोलन और सिरमौर के मरीज का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया। उल्लेखनीय है कि फोर्टिस अस्पताल से सुपर स्पेशलिटी करने के बाद राजगढ़ निवासी डा विनोद चौहान पूटापरती के साईं अस्पताल में सेवाएं देने के साथ ही एमएमयू अस्पताल में यूरोलॉजी के विभागध्यक्ष के रूप में सेवाएं देकर ख्याति प्राप्त कर चुके हैं।