देश की राजधानी दिल्ली के पांडव नगर में श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तरह एक और वारदात सामने आई है। पत्नी पूनम देवी (48) ने बेटे दीपक (25) के साथ मिलकर पति अंजन दास (48) की चाकू से वारकर हत्या कर दी और शव के टुकड़े करके फ्रिज में रख दिए। मूलरूप से झारखंड निवासी पूनम देवी की पहली शादी 13 वर्ष की उम्र में आरा, बिहार निवासी सुखदेख तिवारी से शादी हुई थी। वह वह 14 वर्ष की थी तब उसकी पहले पति से एक बेटी हुई। इसके बाद उसका पति काम की तलाश में दिल्ली आ गया, मगर लौटकर नहीं गया। वर्ष 1997 में बेटी को साथ लेकर पति की तलाश में दिल्ली आ गई। यहां उसे सुखदेव नहीं मिला। इसके बाद वह त्रिलोकपुरी निवासी कल्लू से मिली और उसके साथ रहने लग गई। कल्लू से उसको एक बेटा दीपक और दो बेटियां पैदा हुईं। चार वर्ष की एक बेटी की छत से गिरकर मौत हो गई। कल्लू शराब पीता था और साथ ही कोई काम नहीं करता था।
2 of 7
पूनम जिस मकान में रहती थी उसी मकान में दूसरी मंजिल पर लिफ्ट मैकेनिक अंजन दास रहता था। कल्लू के कुछ नहीं करने के कारण उसकी मुलाकात अंजन से बढ़ती गई।
3 of 7
लीवर फेल होने के कारण वर्ष 2016 में कल्लू की मौत हो गई। इसके बाद पूनम ने अंजन दास के साथ रहना शुरू कर दिया।
4 of 7
अंजनदास के पहले से हैं आठ बच्चे
अंजन दास ने पूनम से शादी से पहले अपने विवाह की बात छिपा ली। अंजन की पहली पत्नी बिहार में रहती है। इसके पहली पत्नी से सात बेटियां और एक बेटा है।
5 of 7
इसके बाद अंजन ने काम करना बंद कर दिया। उसने पूनम की जूलरी चुराकर अपनी पत्नी को बिहार में भेजना शुरू कर दिया। इस बात पर पूनम व अंजन में झगड़ा होने लगा। दीपक की वर्ष 2018 में शादी हो गई। उसका तीन वर्ष का बेटा है। वह पास में ही कमरा लेकर रहने लगा।
6 of 7
आरोपियों ने मिटाए सबूत
आरोपी पूनम व दीपक ने अंजन की हत्या करने के बाद पूरे घर को फिनाइल से धो दिया था। फ्रीज को भी कई बार धोकर साफ कर दिया था। इन्होंने शव के टुकड़े करने के बाद पूरे घर में पेंट करा दिया था। इससे लोगों को लगा ही नहीं कि आरोपियों के घर में कुछ हुआ है।
7 of 7
पुलिस कराएगी डीएनए मैच, सिर की होगी थ्री डी मैपिंग
दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अंजन दास के परिजनों को बुलाया जाएगा। इसके बाद अंजन का डीएनए मिलाया जाएगा। पुलिस अंजनदास के सिर का थ्री- डी मैपिंग कराएगी।