#Kinnaur : चतुर्थ श्रेणी के कर्मी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, SP को सौंपा रास्ते में मिला पर्स

मौजूदा समय में जहां एक रुपए के लिए भी लोगों को ईमान डगमगा जाता है, वहीं रिकांगपिओ के पृथ्वी चंदन नेगी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है।

     पृथ्वी चंदन नेगीचालक कम पंप ऑपरेटर फायर सर्विस रिकांगपिओ में कार्यरत है। पृथ्वी चंदन को होली के दिन उपायुक्त कार्यालय के बाहर रास्ते में एक पर्स मिला। जिसमें कुछ कैश, एटीएम कार्ड व दस्तावेज थे। काफी ढूंढने के बाद भी पृथ्वी चंद को पर्स के मालिक का पता नहीं चल पा रहा था। उन्होंने पर्स को जिला पुलिस अधीक्षक विवेक चहल को सौंप दिया।

    पुलिस अधीक्षक ने पृथ्वी के इस कदम को सराहनीय बताते हुए कहा कि उन्होंने यह कार्य कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। लोगों को इससे सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह जिस किसी का भी पर्स है उसे पुलिस के माध्यम से पहुंचा दिया जाएगा।