किन्नौर: देश के प्रथम मतदाता पहली बार घर से करेंगे मतदान, जानें वजह

किन्नौर: देश के प्रथम मतदाता पहली बार घर से करेंगे मतदान, जानें वजह

सार

भारत के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी  ने 25 अक्तूबर 1951 में पहली बार सबसे पहले मतदान किया था और आजाद भारत के पहले वोटर बने थे। आजादी के बाद भारत में फरवरी 1952 में पहला आम चुनाव हुआ था।