किन्नौर : राहगीर से मोबाइल व नकदी छीन कर चार नकाबपोश फरार, CCTV में कैद…

रिकांगपिओ, 26 सितंबर : किन्नौर जैसे शांत क्षेत्र में लूट की घटना सामने आई है। रिकांगपिओ के साथ लगते कोठी गांव के बीच में एक स्थानीय राहगीर से चार नकाबपोश युवक नकदी व मोबाइल छीन कर फरार होने गए हैं।सीसीटीवी फुटेज में कैद.चार युवक पुलिस को दी गई शिकायत में रघुनाथ नेगी निवासी कोठी ने कहा है कि घटना शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे की है। वे अपने घर कोठी जा रहे थे कि पंचायत घर के समीप चार युवक उनसे उलझ गए और 8 हजार की नकदी व मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।

कोठी मंदिर के पास व गेट में लगी सीसीटीवी फुटेज में चार युवक रघुनाथ नेगी के पीछा करते दिख रहे हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली है। घटना की सूचना पूर्व उपप्रधान दयाल नेगी ने पुलिस को दी। रघुनाथ नेगी ने भी पुलिस को लिखित शिकायत में कहा कि अब तक कोई करवाई नही होने से स्थानीय ग्रामीणों में खासा रोष है।

बता दें कि इन दिनों सेब सीजन का दौर है, ऐसे में बागवान व अन्य देर रात तक काम में व्यस्त होते हैं। नकद राशि भी साथ होती है। किन्नौर कांग्रेस प्रवक्ता कुलवंत नेगी व पूर्व उपप्रधान कोठी दयाल नेगी ने कहा कि किन्नौर जैसे शांत माहौल में लूट की घटना खेद का विषय है। उन्होंने कहा कि देर रात को कुछ युवकों को सीसीटीवी फुटेज में देखा भी गया है।

घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस चारों युवकों को पकड़ नहीं पाई है। जिससे उक्त चारों युवकों का मनोबल बढ़ सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से मांग की है कि चारों युवकों को शीघ्र पकड़ कर सज़ा दी जाए, ताकि इस तरह की घटना पर पूर्ण विराम लग सके।