रिकांगपिओ, 05 जुलाई : जिला परिषद् कर्मचारी एवं अधिकारी महासंघ इकाई कल्पा व पूह खण्ड जिला किन्नौर के हड़ताल 9 वां दिन भी जारी है। संजय कुमार अध्यक्ष, जिप कर्मचारी एवं अधिकारी महासंघ कल्पा खण्ड व भगवती नेगी अध्यक्षा पूह खंड ने कहा कि सरकार से हमारी एक मात्र मांग है कि हमें भी विभाग में विलय किया जाए। जिससे कि उन्हें सरकार के अन्य विभागोें के कर्मचारियों, अधिकारियों की तरह सभी प्रकार का लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि ज़िला परिषद् के कर्मचारी एवं अधिकारी पिछले लगभग 22 वर्षों से लगातार ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग के कार्य कर रहें हैं, परन्तु सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर कार्य तो पूरा लिया जा रहा है परन्तु जब सरकार से वित्तीय लाभ की बात करते हैं तो प्रदेश सरकार का कर्मचारी नहीं माना जाता है। इससे साफ प्रतीत होता है कि सरकार अन्याय व शोषण कर रही है।
इसलिए अन्याय को कभी सहन नहीं करेंगे, जब तक सरकार न्याय नहीं करती है तब तक संघर्ष जारी रहेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग किया कि अन्य विभागों के कर्मचारियों की तरह उन्हें भी कर्मचारी माने तथा विभाग में विलय किया जाए।