किन्नौर पुलिस ने 2023 में दर्ज किए NDPS के 5 मामले, हत्या का केस भी सुलझाया

किन्नौर पुलिस ने इस वर्ष अभी तक आबकारी अधिनियम (Excise Act) के तहत कुल 10 मामले दर्ज कर लगभग 24,000 मिली लीटर अवैध शराब बरामद की। वहीं जिला पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम एनडीपीएस के तहत 05 मामले दर्ज कर करीब 133 ग्राम चरस व 5.32 ग्राम हेरोईन/चिट्टा बरामद किया।

एसपी किन्नौर विवेक चहल ने कहा कि जिला में इस वर्ष एक हत्या का मामला दर्ज हुआ। जिसमें पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर अपराधी को चण्डीगढ से गिरफ्तार कर इस मामले को सुलझाया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जुआ अधिनियम के तहत 05 मामले दर्ज कर करीब  39 हज़ार 670/- रुपये कब्जे में लिए। इसी तरह  इस वर्ष जिला पुलिस ने अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसते हुए अभी तक 18 चालान कर 53,500/- रुपये बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक ने अन्वेषण अधीन चले आ रहे मामलों की समीक्षा करने के बाद सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निपटारे के लिए सम्बन्धित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए।  सभी को अपने इलाका में प्रभावी गश्त करें तथा समय-2 पर नाका लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया।