#Kinnaur : समदो के पास चट्टानें खिसकने से मार्ग अवरुद्ध, स्पीति से किन्नौर का कटा संपर्क

रिकांगपिओ, 20 सितंबर : सोमवार देर रात से समदो पुल के पास पहाड़ी से लगातार पत्थर व चट्टान गिरने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग 505 अवरूद्ध हो गया है। देर रात से लगातार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं, जिसके चलते काजा व स्पीति क्षेत्र किन्नौर से पूरी तरह कट गया है।

काजा, स्पीति सहित भारत-तिब्बत सीमा कोरिक को जोड़ने वाला यही एक मात्र मार्ग है। मार्ग अवरुद्ध होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। लगातार पत्थरों के गिरने से सीमा सड़क संगठन को मार्ग बहाल करने में भी असुविधा व जान जोखिम में डालना पड़ रहा है। अवरुद्ध मार्ग के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लगी है।

 उधर, चन्द्रमा प्रसाद, अधिसाशी अभियंता (सिविल) कमान के अधिकारी 108 सड़क निर्माण इकाई ग्रेफ ने कहा कि पहाड़ी से रुक-रुक कर पत्थर गिर रहे हैं। मार्ग बहाली के लिए दो मशीनें लगाई गई हैं, सांय 6 बजे तक मार्ग बहाल कर दिया जाएगा।