कृषि विभाग ने जिला के किसानों के लिए वित्त वर्ष 2022-23 में 1350 क्विंटल मटर के बीज का प्रबंध किया है। जिस पर 50 रुपये प्रति किलो अनुदान किसानों को प्रदान किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश बंसल ने बताया कि विभाग द्वारा विकास खंड कल्पा में 125 क्विंटल, निचार में 30 क्विंटल एवं पूह में 1195 क्विंटल मटर के बीज विभिन्न विक्रय केन्द्रों में उपलब्ध करवाए गए है।
उन्होंने मटर के किस्म वार मूल्य की जानकारी देते हुए बताया कि AP-1 63.70 रु प्रति किलो, PB-89 62.70 रु प्रति किलो की दर से किसानों के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष किसानों की मांग को देखते हुए मटर की उन्नत किस्में गोल्डी व हिम पालम मटर -1 की भी आपूर्ति कर दी गई है। यह एक किलो की पैकिंग में 75 रुपये की दर से उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त बीज की मात्रा जिला के लगभग 1350 हेक्टेयर भूमि के लिए पर्याप्त है। उन्होंने किसानों से भूमि में पर्याप्त नमी होने पर ही बीजों की बुआई करने का आग्रह किया।