कीरतपुर से नेरचौक तक नेशनल हाई-वे का काम इस साल दिसंबर में पूरा कर लिया जाएगा। नेशनल हाई-वे को फोरलेन में बदला जा रहा है। नेशनल हाई-वे के निर्माण के दौरान पांच सुरंग और 22 बड़े पुलों का निर्माण किया जाएगा। इस नेशनल हाई-वे का निर्माण पूरा होने के बाद कीतरपुर से कुल्लू के बीच की दूरी चार घंटे कम हो जाएगी। केंद्रीय भूतल परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस बारे में ट्वीट किया है। नितिन गडकरी का हिमाचल को लेकर यह दूसरा ट्वीट है। इससे पूर्व उन्होंने शिमला-मटौर नेशनल हाई-वे के चौथे चरण को लेकर ट्वीट किया था। चौथे चरण में इस मार्ग का विस्तार 1146.19 करोड़ रुपए से होना है।
नेशनल हाईवे-3 और नेशनल हाईवे-303 के हमीरपुर बाइपास चिलबहल से भांगबर (वाया ज्वालामुखी) को मंजूरी दी है। शिमला से मटौर तक नेशनल हाई-वे का विस्तार पांच भागों में हो रहा है। इसे अब फोरलेन किया जाना है। इसमें पांचवें हिस्से का काम पहले ही शुरू हो चुका है, जबकि अब चौथे हिस्से के लिए मंजूरी मिली है। फिलहाल, ताजा ट्वीट की बात करें तो नितिन गडकरी ने हिमाचल के पर्यटन कारोबार को पंख लगने की बात कही है। कीरतपुर से मनाली तक फोरलेन निर्माण का कार्य लगातार जारी है। सुरंग और पुलों के निर्माण को लेकर प्रक्रिया को अमल में लाया जा रहा है।
चार घंटे पहले मनाली पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रामीण इलाकों तक सड़क पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। बिना किसी रोकटोक के संपर्क व्यवस्थित करना केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस कड़ी में कीरतपुर-मनाली नेशनल हाई-वे का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण के दिसंबर में पूरा हो जाने के बाद पर्यटकों को मनाली तक पहुंचने में अभी के मुकाबले चार घंटे कम लगेंगे। इसके साथ ही हिमाचल में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी। पर्यटन कारोबार में बढ़ोतरी होगी।