‘कांतारा’ में नजर आए एक्टर किशोर कुमार जी ने एक्टर यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ पर चौंकाने वाला बयान दिया है। किशोर कुमार जी ने ‘केजीएफ 2’ को ‘बेसिर-पैर’ और नासमझी वाली फिल्म बता दिया। वहीं यश ने कुछ समय पहले एक इवेंट में ‘कांतारा’ की तारीफ की थी। दोनों ही फिल्में 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्में रही हैं।
सभी ने देखा कि एक्टर यश की फिल्म ‘केजीएफ 1’ और ‘केजीएफ 2’ ने रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर किस कदर तहलका मचाया था। दोनों ही फिल्मों को लोगों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म ने यश को सभी का ‘रॉकी भाई’ बना दिया था। ‘केजीएफ 2’ साल 2022 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई थी और इसने करीब 1200 करोड़ रुपये की कमाई की थी। शायद ही कोई होगा, जिसे यह फिल्म पसंद न आई हो या बुराई की हो। लेकिन अब ‘कांतारा’ स्टार किशोर कुमार जी ने KGF 2 पर बेबाक राय रखी है। पर इस चक्कर में उन्होंने ‘केजीएफ 2’ को ‘बेसिर-पैर की फिल्म’ और ‘बददिमाग वाली कहानी’ बता दिया।
Kantara में वन अधिकारी का रोल निभाकर चर्चा बटोरने वाले Kishore Kumar G अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही वह अपना ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के कारण चर्चा में आए थे। वह हमेशा ही अपने बयानों के कारण विवादों में आ जाते हैं। अब किशोर कुमार जी ने KGF 2 पर चौंकाने वाला बयान दे दिया है। यही नहीं, उन्होंने इस फिल्म की तुलना छोटे बजट की फिल्मों से भी कर डाली। लोग भी किशोर कुमार जी के बयान पर हैरान हो रहे हैं। मालूम हो कि ‘केजीएफ 2’ के साथ-साथ लोगों ने ‘कांतारा’ को भी काफी पसंद किया। ये दोनों ही फिल्में कन्नड़ भाषा की हैं और ब्लॉकबस्टर रहीं। पर किशोर कुमार जी ने ‘केजीएफ 2’ को नामसमझ फिल्म बताया है।
किशोर कुमार जी- केजीएफ 2 मेरे टाइम का सिनेमा नहीं
‘इंडियाटुडे’ से बातचीत में किशोर कुमार जी ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि यह गलत है या सही, लेकिन मैंने KGF 2 नहीं देखी है। यह मेरे टाइप का सिनेमा नहीं है। यह पर्सनल चॉइस है। मैं इस फिल्म (केजीएफ 2) को देखने के बजाय कोई ऐसी छोटे बजट की फिल्म देखना पसंद करूंगा, जो भले ही हिट न हुई हो, लेकिन सीरियस मुद्दे पर हो। ऐसी फिल्म जो कहानी को दर्शाती हो न कि बददिमागी कहानी हो।’
यश ने ‘कांतारा’ के बारे में कही थी यह बात
‘केजीएफ’ यानी कोलार गोल्ड फील्ड्स कर्नाटक के कोलार में स्थित सोने की खदानों पर आधारित है, जिसमें यश लीड रोल में थे। वहीं ‘कांतारा’ एक देवता के मिथक की कहानी थी, जिसकी यूनीक स्टोरीलाइन के कारण दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म को ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया था और एक्टिंग भी की थी। यश ने ‘कांतारा’ देखने के बाद फिल्म की तारीफ की थी। जब एक फैन ने गलती से ‘कांतारा’ को यश की फिल्म बता दिया था और करेक्ट करने लगा था तो यश ने उसे टोकते हुए कहा था कि ‘कांतारा’ मेरी नहीं है, लेकिन वह मेरी फिल्म है। इस जवाब ने सबका दिल जीत लिया था।