केके कौशल ने दिल्ली में धरने पर बैठी महिला पहलवानों का किया समर्थन

हिमाचल प्रदेश किसान सभा के अध्यक्ष एवं श्री नयना देवी विस क्षेत्र के पूर्व विधायक केके कौशल ने दिल्ली में धरने पर बैठी महिला पहलवानों का समर्थन किया। इस मामले पर केंद्र सरकार से भाजपा सांसद बृज भूषण की गिरफ्तारी की मांग की गई है। केके कौशल ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ नारे को अपनाने का राग अलापती रहती है। दूसरी तरफ केंद्र की भाजपा बेटियों के साथ घटित होने वाली घटनाओं के आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है।

केके कौशल प्रेस वार्ता के दौरान

हालत यह है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर भी दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज तक नहीं हो रही है। वह यहां पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। पूर्व विधायक केके कौशल ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में ऐसे कई मामले हैं, जिनमें भाजपा ने आरोपियों को बचाने का प्रयास किया है। इन मामलों में बलात्कार के मामले में आरोपी राम रहीम को राजनीतिक लाभ उठाने के उद्देश्य से पैरोल दी गई।

वहीं, आसाराम बापू को जेलों में वीआईपी सुविधाएं दी जाती हैं। बिलकिस बानो मामला भी एक ऐसा उदाहरण हैं। पूर्व विधायक केके कौशल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने भी चुप्पी साध रखी है।

मामले पर हैरानी जताते हुए कहा कि मेडल जीत कर देश का मान बढ़ाने वाली महिला खिलाड़ियों के साथ घटित यौन शोषण करने वाले भाजपा सांसद बृजभूषण को बचाने एवं कानूनों को धत्ता देकर उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अखिल भारतीय किसान सभा महिला खिलाडियों के साथ है। उन्होंने इस मुद्दे पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से अपने पद त्याग पत्र देने की मांग की है।