KKR vs RR: सेल्फिश संजू… यशस्वी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था, सिर्फ दो रन से चूक गए शतक

KKR vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 56वें मैच में यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की तूफानी बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में जायसवाल ने बेहतरीन 98 रनों की पारी खेली और वह सिर्फ दो रन से अपना शतक चूक गए।

कोलकाता: आईपीएल के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी तूफानी बैटिंग से छा गए। यशस्वी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 13 गेंद में फिफ्टी जड़कर सनसनी मचा दी। आईपीएल के इतिहास में यशस्वी सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। फिफ्टी जड़ने के बाद के बाद भी यशस्वी नहीं रूके। इसके बाद वह तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ चले। हालांकि वह अपने शतक पूरा करने से सिर्फ रन से चूक गए। यशस्वी ने राजस्थान के लिए 47 गेंद में नाबाद 98 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 5 छक्के भी लगाए।
हालांकि इस दौरान यशस्वी के पास मौका था कि वह अपना शतक पूरा कर लें लेकिन इस बीच राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन भी पूरे जोश में थे। यशस्वी के जब 88 रन के स्कोर पर थे और राजस्थान को जीत के लिए 18 रन की जरूरत थी, लेकिन इसी बीच संजू ने 11.3 ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर एक शानदार छक्का जड़ दिया। इस कारण ओवर की समाप्ति तक राजस्थान को जीत के लिए सिर्फ 10 रन कम पड़े।

वहीं 11वें ओवर की समाप्ति तक यशस्वी 89 रन के स्कोर पर पहुंच चुके थे। हालांकि इसके बाद संजू सैमसन ने जरूर कोशिश की थी कि यशस्वी जायसवाल का शतक पूरा हो जाए लेकिन आखिर में वे सिर्फ दो रन से चूक गए। राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 29 गेंद में 48 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के भी लगाए।

राजस्थान ने 41 गेंद शेष रहते ही जीत लिया मैच

केकेआर के खिलाफ इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का निर्णय किया था। टीम के लिए युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए निर्धारित 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने भी दो विकेट अपने नाम किए। दमदार गेंदबाजी के बदौलत ही केकेआर की टीम ने 149 रन ही बना सकी। राजस्थान को 150 रनों का लक्ष्य मिला जिसके यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने 41 गेंद शेष रहते ही इसे हासिल कर लिया। राजस्थान के लिए एकमात्र विकेट जोस बटलर के रूप में गिरा।