आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया दोबारा मैदान पर लौट रही है. पहली परीक्षा दक्षिण अफ्रीका से है. दोनों देशों के बीच 9 जून से 5 टी20 की सीरीज शुरू होने जा रही है. टी20 विश्व कप की तैयारी के लिहाज से यह सीरीज अहम है. इस सीरीज के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इनकी गैरहाजिरी में कई नए खिलाड़ी टीम से जुड़े हैं. साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ लंबा वक्त बिताने वाले फिजियो कमलेश जैन भी टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं. उन्होंने अपनी जिम्मेदारी संभाल भी ली है और वो सोमवार (6 जून) को नई दिल्ली में, जहां टीम को दक्षिण अफ्रीका से पहला टी20 खेलना है, टीम के ट्रेनिंग सेशन में नजर आए.
कमलेश जैन को बीसीसीआई ने पूर्व मुख्य फिजियो नितिन पटेल के स्थान पर टीम इंडिया में शामिल किया है. नितिन पटेल आईपीएल से पहले भारत और श्रीलंका के बीच हुई सीरीज के बाद ही टीम इंडिया से हट गए थे. उन्हें हेड कोच राहुल द्रविड़ की सलाह पर नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मेडिसिन विभाग के प्रमुख के रूप में भेजा गया है. जो भी भारतीय खिलाड़ी चोटिल होता है, वो अपनी रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए का ही रुख करता है और नितिन इस काम में माहिर हैं. उनकी इसी खूबी के कारण द्रविड़ ने उन्हें एनसीए भेजने की सिफारिश की थी.
कमलेश जैन 10 साल से केकेआर के साथ थे
कमलेश जैन 2012 से ही केकेआर के साथ थे. वो 7 साल तक केकेआर के असिस्टेंट फिजियो थे और पिछले तीन सीजन से हेड फिजियो की भूमिका निभा रहे थे. वो सोमवार को टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन में मौजूद रहे और खिलाड़ियों की फिटनेस पर उनकी नजर रही.
टीम इंडिया ने भी 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है. सोमवार को टीम ने दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर जमकर अभ्यास किया. इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ ने उमरान मलिक के साथ लंबी बातचीत की. वहीं, अर्शदीप सिंह के साथ भी कोच और टीम के सीनियर गेंदबाजों ने काफी देर बात की.